Home Bihar Job Alert: गया में कल लगेगा रोजगार मेला, 8वीं से 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जानें डिटेल्स

Job Alert: गया में कल लगेगा रोजगार मेला, 8वीं से 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जानें डिटेल्स

0
Job Alert: गया में कल लगेगा रोजगार मेला, 8वीं से 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जानें डिटेल्स

[ad_1]

रिपोर्ट- कुंदन कुमार

गया. रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो कल यानी सोमवार को आपके लिए सुनहरा अवसर है. दरअसल गया के केंदुई स्थित मॉडल कैरियर सेंटर-सह-अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 27 फरवरी को नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस नियोजन मेला में करीब 700 पदों पर नियुक्ति होगी. विभिन्न कंपनियों के द्वारा 7 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक वेतनमान निर्धारित किया गया है. इस रोजगार मेले में 8वीं,12वीं, स्नातक एवं आईटीआई, डिप्लोमा पास तक के बेरोजगार युवा भाग ले सकेंगे.

इन पदों पर होगी बहाली
कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक नर्सिंग स्टाफ, कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड ऑफिसर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, मैकेनिक ऑपरेटर, टेक्नीशियन, एडवाइजर, मैन्युफैक्चरिंग ट्रेनर, सहित अन्य पदों के लिए पोस्ट निर्धारित की गई है. सहायक निदेशक (नियोजन) श्री निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि सोमवार को जॉब मेला का आयोजन किया गया है. इस मेला में कुल 10 कंपनियां सम्मिलित हो रही हैं. इस नियोजन मेला में हेल्थ केयर कंपनी के लिए 100 पद, G4S सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड के लिए 100 पद, वर्धमान टेक्सटाइल के लिए 80 पद, मगध मोटर्स के लिए 10 पद तथा अन्य कंपनियों के लिए विभिन्न पद निर्धारित हैं.

आपके शहर से (गया)

700 पदों पर बहाली होगी
उन्होंने बताया कि आवेदक अपने साथ सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी, बायोडाटा अपने साथ अवश्य लाएंगे. इस रोजगार मेले में NCS पोर्टल पर आवेदकों का निबंधन होना अनिवार्य है. जिन आवेदकों का NCS पोर्टल पर निबंधन नहीं होगा. वह मेले के दिन अपना निबंधन NCS पोर्टल पर करा सकेंगे. यह रोजगार शिविर पूर्णत निशुल्क है. इसलिए जिले तथा जिले के बाहर के बेरोजगार युवा इस रोजगार शिविर में पहुंचे और रोजगार का लाभ उठाए. इस रोजगार शिविर में स्थानीय नियोजन कंपनी के अलावा बाहरी नियोजन कंपनियां आ रही है और तकरीबन 700 से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी.

टैग: बिहार के समाचार, Gaya news, नौकरी और करियर, नौकरी और तरक्की

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here