Home Bihar Indigo: विमान में बदतमीजी-हाथापाई करने वाले ने फोन में क्या दिखाया कि कैप्टन लौट गए, फरार होने वाला नामी कौन

Indigo: विमान में बदतमीजी-हाथापाई करने वाले ने फोन में क्या दिखाया कि कैप्टन लौट गए, फरार होने वाला नामी कौन

0
Indigo: विमान में बदतमीजी-हाथापाई करने वाले ने फोन में क्या दिखाया कि कैप्टन लौट गए, फरार होने वाला नामी कौन

[ad_1]

रात में गदर काटने वाले दो आरोपी थाने तक पहुंचाए गए, तीसरा फरार है।

रात में गदर काटने वाले दो आरोपी थाने तक पहुंचाए गए, तीसरा फरार है।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

दूध का जला छाछ भी फूंक कर पीता है…यह कहावत इंडिगो के ताजा केस में साबित हुई। एयर इंडिया की फ्लाइट में हुए कांड के दौरान यह बात आई कि फ्लाइट क्रू प्रयास करता तो न घटना होती और न फजीहत। सोमवार को इंडिगो ने फ्लाइट 6E-6383 में रविवार रात हुई वारदात को झूठा करार देते हुए बयान जारी किया- कोई विवाद नहीं हुआ था। ‘अमर उजाला’ वह सच सामने ला रहा है, जिसके कारण इंडिगो का केबिन क्रू डर गया। यह डर इतना भारी पड़ा कि नशे की हालत में रहा एक यात्री पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हत्थे नहीं चढ़ा। और, सबसे बड़ी बात कि केस दर्ज करने में 14 घंटे गुजर गए।

पप्पू यादव की पार्टी JAP में राज्य स्तर का नेता है फरार पिंटू
रविवार को जब टेकऑफ के लिए इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर आ गई, तब नशेड़ी यात्रियों ने हंगामा शुरू किया। चीखना-चिल्लाना, गालियां, हाथापाई…यह सब होने के बाद भी इंडिगो की ओर से सोमवार सुबह दो लोगों के शराब पीने की सूचना पटना के हवाई अड्डा थाने को दी गई। इसी सूचना पर प्राथमिकी दर्ज हुई। ‘अमर उजाला’ ने पूरे वाकये को अपनी आंखों से देखने वाले यात्री से सुना तो एक बात यह भी सामने आई कि नशे में हंगामा कर रहे दो यात्री बार-बार अपनी पहुंच की धौंस दिखा रहे थे। हंगामे के दौरान धौंस की अपुष्ट जानकारी के आधार पर इन्हें जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से जुड़ा बताया जा रहा था। कुछ मीडिया हाउस ने अफवाहों पर खबरें भी चला दीं, लेकिन हमारी पड़ताल जारी रही। तार वैशाली के जदुआ, छोटी मरई जैसे इलाकों के साथ हाजीपुर शहर तक जुड़े। आरोपियों का नाम पता लेने के बाद हमारी पड़ताल वैशाली तक पहुंची। इस पड़ताल में सामने आया कि फरार हुआ शख्स पिंटू उर्फ मनीष वैशाली में एक अस्पताल चलाता है और चर्चित नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (JAP) में प्रदेश स्तर का पदाधिकारी है। जो दो युवक सीआईएसएफ की हिरासत से होकर पटना के हवाई अड्डा थाने में लाए गए, वह दोनों पिंटू के ही करीबी हैं। इसमें गिरफ्तार नीतीश कुमार जाप की युवा इकाई से जुड़ा है, लेकिन पार्टी के जिलास्तरीय पदाधिकारी उसके पद के बारे में नहीं बता पा रहे।

बड़े नेताओं के साथ तस्वीर से धौंस दिखाई थी

फ्लाइट में केबिन क्रू पर धौंस जमाने के लिए इनमें से एक ने मोबाइल से कैप्टन को तस्वीरें दिखाईं। बताया जाता है कि राजनीति में अच्छी पैठ रखने वाले पिंटू का पप्पू यादव समेत कई दलों के बड़े नेताओं के साथ फोटो है, जिसके आधार पर यह सब धौंस दिखा रहे थे। पड़ताल के क्रम में सामने आया कि दो गिरफ्तार और एक फरार शख्स कुछ दिन पहले गोवा घूमते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। नीतीश के साथ गिरफ्तार रोहित सिंह को भी वैशाली के जदुआ-मरई के लोग अच्छी तरह से जानते हैं। रोहित को ननिहाल के कारण ज्यादा लोग जानते हैं। रोहित और नीतीश को पिंटू उर्फ मनीष का बेहद करीबी बताया जा रहा है। वैशाली के जाप जिलाध्यक्ष पप्पू ने बहुत पूछे जाने पर कहा कि पिंटू के बारे में राज्य स्तर पर जानकारी मिलेगी। हां, नीतीश को मनीष उर्फ पिंटू के साथ देखा था, हालांकि उसे संगठन में अपने स्तर से कोई पद नहीं दिया है। रोहित को उन्होंने पहचानने से इनकार किया।

विस्तार

दूध का जला छाछ भी फूंक कर पीता है…यह कहावत इंडिगो के ताजा केस में साबित हुई। एयर इंडिया की फ्लाइट में हुए कांड के दौरान यह बात आई कि फ्लाइट क्रू प्रयास करता तो न घटना होती और न फजीहत। सोमवार को इंडिगो ने फ्लाइट 6E-6383 में रविवार रात हुई वारदात को झूठा करार देते हुए बयान जारी किया- कोई विवाद नहीं हुआ था। ‘अमर उजाला’ वह सच सामने ला रहा है, जिसके कारण इंडिगो का केबिन क्रू डर गया। यह डर इतना भारी पड़ा कि नशे की हालत में रहा एक यात्री पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हत्थे नहीं चढ़ा। और, सबसे बड़ी बात कि केस दर्ज करने में 14 घंटे गुजर गए।

पप्पू यादव की पार्टी JAP में राज्य स्तर का नेता है फरार पिंटू

रविवार को जब टेकऑफ के लिए इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर आ गई, तब नशेड़ी यात्रियों ने हंगामा शुरू किया। चीखना-चिल्लाना, गालियां, हाथापाई…यह सब होने के बाद भी इंडिगो की ओर से सोमवार सुबह दो लोगों के शराब पीने की सूचना पटना के हवाई अड्डा थाने को दी गई। इसी सूचना पर प्राथमिकी दर्ज हुई। ‘अमर उजाला’ ने पूरे वाकये को अपनी आंखों से देखने वाले यात्री से सुना तो एक बात यह भी सामने आई कि नशे में हंगामा कर रहे दो यात्री बार-बार अपनी पहुंच की धौंस दिखा रहे थे। हंगामे के दौरान धौंस की अपुष्ट जानकारी के आधार पर इन्हें जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से जुड़ा बताया जा रहा था। कुछ मीडिया हाउस ने अफवाहों पर खबरें भी चला दीं, लेकिन हमारी पड़ताल जारी रही। तार वैशाली के जदुआ, छोटी मरई जैसे इलाकों के साथ हाजीपुर शहर तक जुड़े। आरोपियों का नाम पता लेने के बाद हमारी पड़ताल वैशाली तक पहुंची। इस पड़ताल में सामने आया कि फरार हुआ शख्स पिंटू उर्फ मनीष वैशाली में एक अस्पताल चलाता है और चर्चित नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (JAP) में प्रदेश स्तर का पदाधिकारी है। जो दो युवक सीआईएसएफ की हिरासत से होकर पटना के हवाई अड्डा थाने में लाए गए, वह दोनों पिंटू के ही करीबी हैं। इसमें गिरफ्तार नीतीश कुमार जाप की युवा इकाई से जुड़ा है, लेकिन पार्टी के जिलास्तरीय पदाधिकारी उसके पद के बारे में नहीं बता पा रहे।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here