Home Bihar Indigo आंखों देखी: एक लुढ़का, दो यात्रियों ने होस्टेस-पायलट को गालियां दे हाथापाई की; दिल्ली में ही उतार देते

Indigo आंखों देखी: एक लुढ़का, दो यात्रियों ने होस्टेस-पायलट को गालियां दे हाथापाई की; दिल्ली में ही उतार देते

0
Indigo आंखों देखी: एक लुढ़का, दो यात्रियों ने होस्टेस-पायलट को गालियां दे हाथापाई की; दिल्ली में ही उतार देते

[ad_1]

सोमवार को लोग चौंक गए, जब 14 घंटे बाद सिर्फ शराब पीने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

सोमवार को लोग चौंक गए, जब 14 घंटे बाद सिर्फ शराब पीने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

बिना आग के धुआं नहीं होता…इस कहावत को दरकिनार कर सोमवार को इंडिगो ने फ्लाइट 6E-6383 में रविवार रात हुई वारदात को झूठा करार देते हुए बयान जारी किया- कोई विवाद नहीं हुआ था। ‘अमर उजाला’ पूरा वाकया एक यात्री की आंखों देखी सामने ला रहा है। यह आंखों देखी, इसलिए भी क्योंकि अपने ब्रांड की इज्जत बचाने की खातिर इंडिगो ने नशे में बदतमीजी करने वाले यात्रियों के खिलाफ सिर्फ शराब पीने का केस कराया और अपनी एयर होस्टेस को पड़ी गालियों पर उन्हें चुप करा दिया। यात्री ने सबकुछ बताया है, बस अपना नाम नहीं दिया।

डर से कोई रिकॉर्ड नहीं कर रहा था, क्रू ने भी बैठाया
“हुआ यूं कि रविवार शाम जब फ्लाइट में सारे यात्री बैठ रहे थे, तबतक भीड़भाड़ में कुछ पता नहीं चल रहा था। नॉर्मल टाइप कोलाहल था। लेकिन, एंट्री बंद होने के बाद जब रनवे पर फ्लाइट टेकऑफ के लिए तैयार थी तो कहासुनी की आवाज आने लगी। पहले किसी यात्री से कहासुनी थी, इसलिए लोग ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे थे। लेकिन, फिर एयर होस्टेस बीचबचाव के लिए गईं तो दो लोगों की चीखने की आवाजें आने लगीं। तब हमलोगों ने देखा कि एक यात्री तो नशे में निढाल होकर सीट पर लुढ़क चुका है और दो पूरी तरह नशे में हंगामा कर रहे हैं। जब एक तरफ की एयर होस्टेस नहीं संभाल सकीं तो वॉशरूम की तरफ से भी एयर होस्टेस आईं। यह दोनों किसी से नहीं संभले। महिलाओं से इतनी अभद्र भाषा में चिल्ला कर ऐसी बातें कह रहे थे कि फ्लाइट में बैठे सभ्य लोग भी सब्र खो रहे थे। एकबारगी लगा कि लोग मिलकर शांत करा दें, लेकिन फिर एयर इंडिया की घटना याद आई और इनके नशे में बदतमीजी की चर्चा कर किसी ने पचड़े में पड़ने की हिम्मत नहीं की। इतना ही नहीं, इस वाकये का वीडियो रिकॉर्ड करने में भी ज्यादातर लोग डर रहे थे कि कहीं उन्हें न पीट दे। एक-दो लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो केबिन क्रू ने हाथ जोड़ लिया। उधर उनका चिल्लाना, धमकाना चालू रहा।”

लौटने पर फ्लाइट और लेट होती वरना उतार देते
“एयर होस्टेस के साथ जो कुछ भी कर रहे थे- वह अति था। वह उन्हें जो बोल रहे थे, वह शब्द भी मैं दुहरा भी नहीं सकता। धक्का-मुक्की भी किया। इसपर एनाउंस कर समझाया गया कि अगर यह हरकत बंद नहीं हुई तो हंगामा करने वाले यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया जाएगा। यह सब 15-20 मिनट तक हो चुका था, इसलिए अब कुहासे में लौटकर वापस बोर्डिंग वाली जगह पर जाना और उड़ान के लिए नंबर लगाना संभवत: केबिन क्रू को उचित नहीं लगा। संभवत: कैप्टन अपने कंट्रोल या कंपनी से कुछ बात कर भी आए और समझाने भी लगे। लेकिन, नशे में चीख रहे दोनों युवा यात्रियों ने उनसे हाथापाई कर ली। वह बार-बार धमका रहे थे, किसी बड़े नाम का धौंस जमा रहे थे। एक तो बार-बार अपनी पहुंच बता रहा था। इसी दौरान कैप्टन को एक ने मोबाइल में कुछ फोटोज दिखाए तो केबिन क्रू के लोगों ने ही धीरे से मामले को शांत करा अपनी जगह पकड़ ली। रात 8:25 में फ्लाइट पटना आ गई थी, लेकिन धुंध के कारण 8:45 के आसपास लैंड हो सकी। मेरे लिए सुबह वह खबर आश्चर्यजनक थी, जिसमें एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी को किनारे रख इंडिगो ने बयान दिया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ और यह भी आश्चर्यजनक था कि एक आदमी बच निकला। नागर विमानन निदेशालय (DGCA) को चाहिए कि वह हर यात्री से इस यात्रा वृतांत को सुने और इंडिगो के केबिन में रिकॉर्ड हुए घटनाक्रम को देखकर सच-झूठ का फैसला करे। गलत पर कार्रवाई करे।
(अगली खबर में…बताएंगे धौंस किसकी, लोग किसके?)

विस्तार

बिना आग के धुआं नहीं होता…इस कहावत को दरकिनार कर सोमवार को इंडिगो ने फ्लाइट 6E-6383 में रविवार रात हुई वारदात को झूठा करार देते हुए बयान जारी किया- कोई विवाद नहीं हुआ था। ‘अमर उजाला’ पूरा वाकया एक यात्री की आंखों देखी सामने ला रहा है। यह आंखों देखी, इसलिए भी क्योंकि अपने ब्रांड की इज्जत बचाने की खातिर इंडिगो ने नशे में बदतमीजी करने वाले यात्रियों के खिलाफ सिर्फ शराब पीने का केस कराया और अपनी एयर होस्टेस को पड़ी गालियों पर उन्हें चुप करा दिया। यात्री ने सबकुछ बताया है, बस अपना नाम नहीं दिया।

डर से कोई रिकॉर्ड नहीं कर रहा था, क्रू ने भी बैठाया

“हुआ यूं कि रविवार शाम जब फ्लाइट में सारे यात्री बैठ रहे थे, तबतक भीड़भाड़ में कुछ पता नहीं चल रहा था। नॉर्मल टाइप कोलाहल था। लेकिन, एंट्री बंद होने के बाद जब रनवे पर फ्लाइट टेकऑफ के लिए तैयार थी तो कहासुनी की आवाज आने लगी। पहले किसी यात्री से कहासुनी थी, इसलिए लोग ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे थे। लेकिन, फिर एयर होस्टेस बीचबचाव के लिए गईं तो दो लोगों की चीखने की आवाजें आने लगीं। तब हमलोगों ने देखा कि एक यात्री तो नशे में निढाल होकर सीट पर लुढ़क चुका है और दो पूरी तरह नशे में हंगामा कर रहे हैं। जब एक तरफ की एयर होस्टेस नहीं संभाल सकीं तो वॉशरूम की तरफ से भी एयर होस्टेस आईं। यह दोनों किसी से नहीं संभले। महिलाओं से इतनी अभद्र भाषा में चिल्ला कर ऐसी बातें कह रहे थे कि फ्लाइट में बैठे सभ्य लोग भी सब्र खो रहे थे। एकबारगी लगा कि लोग मिलकर शांत करा दें, लेकिन फिर एयर इंडिया की घटना याद आई और इनके नशे में बदतमीजी की चर्चा कर किसी ने पचड़े में पड़ने की हिम्मत नहीं की। इतना ही नहीं, इस वाकये का वीडियो रिकॉर्ड करने में भी ज्यादातर लोग डर रहे थे कि कहीं उन्हें न पीट दे। एक-दो लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो केबिन क्रू ने हाथ जोड़ लिया। उधर उनका चिल्लाना, धमकाना चालू रहा।”



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here