
[ad_1]

सोमवार को लोग चौंक गए, जब 14 घंटे बाद सिर्फ शराब पीने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
बिना आग के धुआं नहीं होता…इस कहावत को दरकिनार कर सोमवार को इंडिगो ने फ्लाइट 6E-6383 में रविवार रात हुई वारदात को झूठा करार देते हुए बयान जारी किया- कोई विवाद नहीं हुआ था। ‘अमर उजाला’ पूरा वाकया एक यात्री की आंखों देखी सामने ला रहा है। यह आंखों देखी, इसलिए भी क्योंकि अपने ब्रांड की इज्जत बचाने की खातिर इंडिगो ने नशे में बदतमीजी करने वाले यात्रियों के खिलाफ सिर्फ शराब पीने का केस कराया और अपनी एयर होस्टेस को पड़ी गालियों पर उन्हें चुप करा दिया। यात्री ने सबकुछ बताया है, बस अपना नाम नहीं दिया।
डर से कोई रिकॉर्ड नहीं कर रहा था, क्रू ने भी बैठाया
“हुआ यूं कि रविवार शाम जब फ्लाइट में सारे यात्री बैठ रहे थे, तबतक भीड़भाड़ में कुछ पता नहीं चल रहा था। नॉर्मल टाइप कोलाहल था। लेकिन, एंट्री बंद होने के बाद जब रनवे पर फ्लाइट टेकऑफ के लिए तैयार थी तो कहासुनी की आवाज आने लगी। पहले किसी यात्री से कहासुनी थी, इसलिए लोग ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे थे। लेकिन, फिर एयर होस्टेस बीचबचाव के लिए गईं तो दो लोगों की चीखने की आवाजें आने लगीं। तब हमलोगों ने देखा कि एक यात्री तो नशे में निढाल होकर सीट पर लुढ़क चुका है और दो पूरी तरह नशे में हंगामा कर रहे हैं। जब एक तरफ की एयर होस्टेस नहीं संभाल सकीं तो वॉशरूम की तरफ से भी एयर होस्टेस आईं। यह दोनों किसी से नहीं संभले। महिलाओं से इतनी अभद्र भाषा में चिल्ला कर ऐसी बातें कह रहे थे कि फ्लाइट में बैठे सभ्य लोग भी सब्र खो रहे थे। एकबारगी लगा कि लोग मिलकर शांत करा दें, लेकिन फिर एयर इंडिया की घटना याद आई और इनके नशे में बदतमीजी की चर्चा कर किसी ने पचड़े में पड़ने की हिम्मत नहीं की। इतना ही नहीं, इस वाकये का वीडियो रिकॉर्ड करने में भी ज्यादातर लोग डर रहे थे कि कहीं उन्हें न पीट दे। एक-दो लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो केबिन क्रू ने हाथ जोड़ लिया। उधर उनका चिल्लाना, धमकाना चालू रहा।”
[ad_2]
Source link