Home Bihar Indian Railway: बिहार के 7 महत्वपूर्ण ट्रेनों का बदल गया है रूट, देख लीजिए कहीं आपका स्टेशन तो नहीं कट गया

Indian Railway: बिहार के 7 महत्वपूर्ण ट्रेनों का बदल गया है रूट, देख लीजिए कहीं आपका स्टेशन तो नहीं कट गया

0
Indian Railway: बिहार के 7 महत्वपूर्ण ट्रेनों का बदल गया है रूट, देख लीजिए कहीं आपका स्टेशन तो नहीं कट गया

[ad_1]

देवेंद्र कश्यप | नव भारत टाइम्स | अपडेट किया गया: 20 दिसंबर 2022, रात 8:04 बजे

Indian Railway: बिहार से चलने वाली 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में सगौली मझौलिया रेलखंड के दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसी कारण 19 दिसंबर से 27 दिसंबर तक कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द तो कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।

रेलवे
पटना: बढ़ती ठंड और घने कोहरे की वजह से जहां ट्रेनें लेट होने लगी हैं। कई ट्रेनों को मार्च 2023 तक रद्द कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य की वजह से भी ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किए जा रहे हैं। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेल खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है उन्होंने बताया कि विसवां-सरैयां स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य और नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण कई गाड़ियों का परिचालन मार्ग परिवर्तन कर किया जा रहा है।

इन ट्रेनों का किया गया है रूट डायवर्ट

  • सहरसा से 25 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जाएगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 24 एवं 26 दिसम्बर, 2022 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी।
  • दरभंगा से 24 दिसंबर और 26 दिसंबर को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जाएगी।
  • अमृतसर से 24 दिसंबर और 26 दिसंबर को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी।
  • बापूधाम मोतीहारी से 25 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जाएगी।
  • कामाख्या से 25 दिसंबर को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जाएगी।
  • अमृतसर से 26 दिसंबर को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here