Home Bihar Holi Special Train: यात्रियों के भीड़ की चिंता छोड़िए, देखिए होली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Holi Special Train: यात्रियों के भीड़ की चिंता छोड़िए, देखिए होली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

0
Holi Special Train: यात्रियों के भीड़ की चिंता छोड़िए, देखिए होली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

[ad_1]

पटना: होली में अभी वक्त है, लेकिन ट्रेनों में टिकट को लेकर मारामारी जारी है। दूसरे प्रदेश में रह रहे लोग होली के मौके पर घर आना चाहते हैं, लेकिन रिजर्वेशन नहीं मिल रहा। ऐसे में रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा आनंद विहार से राजगीर, सहरसा से अंबाला और मुजफ्फरपुर से बलसाड के बीच होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल 3 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य स्थानों के लिए भी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

होली स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03251 राजगीर-आनंद विहार- राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल 10 मार्च 2023 से 24 मार्च 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को राजगीर से रात 8 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन शाम 3.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03252 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल 11 मार्च से 25 मार्च 2023 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से रात 11.30 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन शाम 7:30 बजे राजगीर पहुंचेगी।

अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना जं, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-अंबाला-सहरसा होली स्पेशल 10 मार्च से 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को सहरसा से शाम 7:30 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 00.15 मिनट पर अंबाला पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05578 अंबाला-सहरसा होली स्पेशल 12 मार्च से 19 मार्च तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को अंबाला से सुबह 04.10 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, हसनपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर कैंट स्टेशनों पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-बलसाड-मुजफ्फरपर सुपरफास्ट साप्ताहिक होली स्पेशल 9 मार्च 2023 से 16 मार्च 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात्रि 8.10 बजे प्रस्थान करेगी। विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए शनिवार को दोपहर 12.30 बजे बलसाड पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05270 बलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल 12 मार्च 2023 से 19 मार्च 2023 तक बलसाड से प्रत्येक रविवार को दोपहर 1.45 बजे खुलेगी करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए मंगलवार की सुबह 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, समसाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, भरूच और सूरत स्टेशनों पर रूकेगी।

(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें। )

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here