Home Bihar Holi Special Train: इस रूट पर भी रेलवे चला रहा होली स्पेशल ट्रेन, 28 अप्रैल तक ये 6 ट्रेनें कैंसिल, देखिए लिस्ट

Holi Special Train: इस रूट पर भी रेलवे चला रहा होली स्पेशल ट्रेन, 28 अप्रैल तक ये 6 ट्रेनें कैंसिल, देखिए लिस्ट

0
Holi Special Train: इस रूट पर भी रेलवे चला रहा होली स्पेशल ट्रेन, 28 अप्रैल तक ये 6 ट्रेनें कैंसिल, देखिए लिस्ट

[ad_1]

नीलकमल, पटना: पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा वाराणसी में यार्ड री-मॉडलिंग की वजह से कुछ ट्रेनों के परिचालन को 1 मार्च 2023 से 28 अप्रैल 2023 तक रद्द कर दिया गया है। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने और गुजरने वाली कुल 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों से कुल 142 फेरे लगाए जाएंगे।



होली स्पेशल ट्रेन
1- गाड़ी सं. 05978/05777/05778/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर- डिब्रूगढ़ स्पेशल
(हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते)-

(i) गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर स्पेशल डिब्रूगढ़ से 02 और 09 मार्च, 2023 (गुरुवार) को शाम 7.25 बजे खुलकर शुक्रवार की रात 11 बजे समस्तीपुर और शनिवार को सुबह 01.15 बजे हाजीपुर रुकते हुए सुबह 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

(ii) गाड़ी सं. 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल गोरखपुर से 04 और 11 मार्च, 2023 (शनिवार) को शाम 5 बजे खुलकर रात 10.15 बजे हाजीपुर रुकते हुए को रविवार को सुबह 11बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

(iii) गाड़ी सं. 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 06 और 13 मार्च, 2023 (सोमवार) को शाम 3 बजे खुलकर मंगलवार की सुबह 01.15 बजे हाजीपुर रुकते हुए सुबह 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

(iv) गाड़ी सं. 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल 07 और 14 मार्च, 2023 (मंगलवार) को गोरखपुर से सुबह 07.50 बजे खुलकर दोपहर 12.20 बजे हाजीपुर रुकते हुए बुधवार को रात 9.15 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

2. गाड़ी संख्या 09343/09344 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल (इंदौर-बीना-सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते)

गाड़ी सं. 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 03, 10 और 17 मार्च, 2023 (शुक्रवार) को डॉ. अम्बेडकर नगर से सुबह 05.05 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.00 बजे पटना पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल 04, 11 और 18 मार्च, 2023 (शनिवार) को पटना से सुबह 07.20 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 06.15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।

1 मार्च से 28 अप्रैल 2023 तक 3 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द
1. गाड़ी सं. 13343/13345 वाराणसी-शक्तिनगर/सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।

2. गाड़ी सं. 13344/13346 सिंगरौली/शक्तिनगर-वाराणसी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।

3. गाड़ी सं. 03360 वाराणसी-बराकाकाना स्पेशल ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा।

4. गाड़ी सं. 03359 बराकाकाना-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

5. गाड़ी सं. 03649 बक्सर-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा।

6. गाड़ी सं. 03650 वाराणसी-बक्सर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here