Home Bihar Holi 2023 : बिहार में खूब वायरल हो रहा 9 साल की मासूम का गाया होली गीत, आप भी सुनिए

Holi 2023 : बिहार में खूब वायरल हो रहा 9 साल की मासूम का गाया होली गीत, आप भी सुनिए

0
Holi 2023 : बिहार में खूब वायरल हो रहा 9 साल की मासूम का गाया होली गीत, आप भी सुनिए

[ad_1]

रिपोर्ट- मो. सरफराज आलम

सहरसा.रंगोत्सव का त्यौहार होली 8 मार्च को है. ऐसे में होली के गीत भी खूब बजने लगे हैं.सहरसा के रहने वाले ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा की 9 वर्षीय पुत्री शांभवी झा का गाया होली गीत अचानक से छा गया है. छोटी सी बच्ची शांभवी की आवाज जो भी सुन रहा है, दीवाना हो जा रहा है. लोगों को मानो यकीन ही नहीं हो रहा है इतनी छोटी सी बच्ची इतनी प्यारी आवाज में खासतौर से होली के गीत भी गा सकती है.

4 दिन में बच्ची ने तैयार किया धुन

बताया जा रहा है कि शांभवी ने मात्र 4 दिनों में ही होली के गीत का धुन तैयार किया. गीत के बोलमिथिलांचल पर सूट करता है. मिथिला की भाषा में गाया गया यह गीत लोगों को काफी पसंद आ रहा है. एक तरफ जहां अश्लील गानों का विरोध हो रहा है, तो दूसरी और होली के अवसर पर नए नए गीत भी सामने आ रहे हैं. मिथिला की पहचान को इस बच्ची ने गीत के माध्यम से उजागर किया है.

मिथिला की पहचान है होली गीत

बच्ची शांभवी झा की शिक्षिका प्रोफेसर भारती झा बताती हैं कि यह बच्ची काफी होनहार है. कम समय में ही शांभवी ने मिथिलांचल की पहचान को उजागर किया है. मिथिला में होली का गाना गाकर वह संगीत की दुनिया में छाप छोड़ रही है.ज्योतिषाचार्य पंडित अरुण झा बताते हैं कि होली जैसे खुशी के त्योहार में ऐसे ही गीतों को सुना जाना चाहिए. ऐसे ही गीत सुनने के बाद मिथिला की पहचान याद आ जाती है.

टैग: बिहार के समाचार, होली गीत

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here