Home Bihar Hanuman Jayanti: विश्व रिकाॅर्डधारी चित्रकार का एक और कारनामा, तीन रंग-तीन नाम से बनाए हनुमानजी

Hanuman Jayanti: विश्व रिकाॅर्डधारी चित्रकार का एक और कारनामा, तीन रंग-तीन नाम से बनाए हनुमानजी

0
Hanuman Jayanti: विश्व रिकाॅर्डधारी चित्रकार का एक और कारनामा, तीन रंग-तीन नाम से बनाए हनुमानजी

[ad_1]

पूर्णिया. जिले के चर्चित कलाकार लगातार अपनी पेंटिंग में प्रयोग करते रहते हैं. इस बार चित्रकार राजीव राज ने महावीर जन्मोत्सव के मौके पर कुछ अलग हटकर अपने नए अंदाज में हनुमान की 501 राम नाम की पंक्तियों से सुंदर आकृति बनाई, जो देखने में भी काफी आकर्षक है. राजीव राज ने बताया कि वह हर महत्वपूर्ण अवसर पर कोई कलाकृति बनाते हैं. यह तस्वीर भगवान महावीर को समर्पित है. उन्होंने कहा की प्रभु श्रीराम और उनके प्रिय भक्त हनुमान को एक साथ मिलाकर चित्र का रुप दिया है.

उन्होंने कहा महावीर जन्मोत्सव के मौके पर उन्हें कुछ ना कुछ बनाना अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि वह हर चित्रकार से अलग और कुछ अलग हटकर अपनी कलाकृति को दिखाना चाहते हैं. अपनी कलाकृति के क्षेत्र में वह नाम कमा रहे हैं.

पूर्णिया के चित्रकार राजीव का कहना है कि हनुमान जयंती के मौके पर उन्होंने जो कलाकृति बनाई उसमें उन्होंने लाल, हरी और नीली स्याही का प्रयोग किया. सिर्फ 2 घंटे में बनाई गई इस तस्वीर को देखकर पूर्णिया के लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. इससे पहले, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री की विशालकाय तस्वीर 31 घंटे में तैयार की थी, जिसे विश्व रिकाॅर्ड माना गया था.

सबसे दिलचस्प बात यह है कि राजीव राज वर्ल्ड रिकॉर्डधारी चित्रकार हैं. अटल बिहारी वाजपेयी का सबसे बड़ा पोर्टेट बनाने का रिकाॅर्ड उन्होंने कायम किया था, जिसका आकार 37.6 X 37.6 फीट था. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनका नाम दर्ज है. पिछले दिनों दुबई में उनकी कोसी शैली की पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगी थी और इसके चलते वह काफी चर्चााओं में रहे थे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : अप्रैल 06, 2023, शाम 5:32 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here