Home Bihar Hajipur news today: ये क्या! जिस कुर्सी पर बैठे थे नीतीश कुमार, चंद मिनट बाद उसी पर बैठकर पशुपति पारस ने मुख्यमंत्री को खूब सुनाया

Hajipur news today: ये क्या! जिस कुर्सी पर बैठे थे नीतीश कुमार, चंद मिनट बाद उसी पर बैठकर पशुपति पारस ने मुख्यमंत्री को खूब सुनाया

0
Hajipur news today: ये क्या! जिस कुर्सी पर बैठे थे नीतीश कुमार, चंद मिनट बाद उसी पर बैठकर पशुपति पारस ने मुख्यमंत्री को खूब सुनाया

[ad_1]

हाजीपुर: पूर्व एमएलसी विशुनदेव राय के भाई और महुआ के आरजेडी विधायक मुकेश रौशन के चाचा ब्रह्मदेव राय के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस सुभई गांव पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले ब्रह्मदेव राय के चित्र पर फूल चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार की शराबबंदी कानून पर सवाल खड़ा करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।गौर करने वाली बात यह रही कि कुछ देर पहले जिस कुर्सी पर सीएम नीतीश कुमार बैठे थे उसी पर पशुपति कुमार पारस भी विराजमान हुए। उसी कुर्सी पर बैठकर पशुपति कुमार पारस ने नीतीश कुमार पर सीधा प्रहार किया। मीडियाकर्मियों के सवाल के जबाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देखिए यह चुनावी बयार है। चुनावी मौसम है और जो राजनेता लोग हैं वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। यह देश के हित में और बिहार की सेहत के लिए ठीक बात नहीं है।
बिहार की राजनीति में होने वाला है बड़े सियासी घराने की तीन महिलाओं का प्रवेश, जान कर चौंक जाएगे आप!वहीं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर मचे घमासान पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि इसमें जो भी हो रहा है वह अच्छा नहीं हो रहा है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ताड़ी पर प्रतिबंध लगाकर नीतीश कुमार ने पासी समाज के लोगो का मौलिक अधिकार समाप्त कर दिया है जबकि पासी का जातीय पेशा ताड़ी बेचना है, जिससे पासी समाज के लोगों का विकास ठहर गया है। शराबबंदी कानून को विफल करारे देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में शराब पीकर लोग मर रहे हैं, जिनको मुआवजा नहीं दिया गया और अब 2016 से मरने वाले लोगों को मुआवजा देने का आदेश नीतीश कुमार ने दिया है। इसलिए हंसना और गाल फुलाना एक साथ नहीं चलेगा।

Pashupati Paras News: ‘ये देश को बांटने की साजिश’, पटना में अतीक को लेकर नारेबाजी पर भड़के पशुपति पारस

बिहार के राजनीतिक बेरोजगार नेता कौन? जानिए नीतीश के करीबी मंत्री ने किया बड़ा खुलासाउन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को बताना पड़ेगा कि आपकी मंशा क्या है आप बिहार को कहां पहुंचाना चाहते हैं। शराबबंदी के साथ-साथ अपराध और लॉ एंड आर्डर पर भी केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन के यहां पहुंचे थे। उन्होंने मुकेश रौशन के दिवंगत चाचा ब्रह्मदेव राय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन भेंट किया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here