Home Bihar Good News: बिहार के बेगूसराय में होगी आयुर्वेद की पढ़ाई, मिली स्वीकृति, इतनी सीटों पर होगा नामांकन….

Good News: बिहार के बेगूसराय में होगी आयुर्वेद की पढ़ाई, मिली स्वीकृति, इतनी सीटों पर होगा नामांकन….

0
Good News: बिहार के बेगूसराय में होगी आयुर्वेद की पढ़ाई, मिली स्वीकृति, इतनी सीटों पर होगा नामांकन….

[ad_1]

रिपोर्ट-नीरज सिंह

बेगूसराय. बिहार में आयुर्वेद की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. बेगूसराय के लोहियानगर स्थित शिवकुमारी आयुर्वेदिक महाविद्यालय में 38 सीटों पर अब नए सत्र में नामांकन का रास्ता साफ हो गया है. इसको लेकर भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग ने मंजूरी दे दी है. वहीं अब बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग से गारंटी मिल जाने के बाद यहां छात्रों का नामांकन लिया जाएगा.

खामियों के चलते नामांकन पर लगा दी गई थी रोक

आयोग ने बेगूसराय आयुर्वेदिक कॉलेज में व्याप्त खामियों को आधार बनाकर मौजूदा सत्र 2022-23 में नामांकन लेने से इनकार किया था. इस बाबत आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजकर सूचना दी गई थी. विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष डॉ. रघुराम राजन भट्ट को पत्र लिखकर कहा था कि सरकार के स्तर पर सभी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा. इसके बाद छात्रों के नामांकन को लेकर आयोग राजी हुआ.

आयुर्वेदिक महाविद्यालय में 38 सीटों पर होगा नामांकन

बेगूसराय शिवकुमारी आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि बिहार के किसी भी जिले के रहने वाले 38 छात्रों का नामांकन लिया जाएगा. यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्र डॉक्टर बन अपनी सेवायें दे पाएंगे. आयुष मंत्रालय भारत सरकार के भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग ने स्पष्ट कहा है कि सामान्य की 30 सीटों पर सामान्य वर्ग और 8 सीटों पर ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों का इस बार नामांकन लिया जा सकता है.

केंद्र और राज्य के निर्धारित कोटे से भरी जाएगी सीटें

आपको बता दें कि 38 सीटों में 15 फीसदी सीटें केंद्रीय कोटा से और 85 फीसदी सीटें राज्य के कोटा से भरी जाएंगी. आयुर्वेद के 12 से 14 सब्जेक्ट हैं. यहां यूजी की पढ़ाई होगी और यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्रों को बीएमएस की डिग्री दी जाएगी. बता दें कि पहले बेगूसराय के इस कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई थी .वर्तमान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने टीम बनाकर मान्यता बहाल करने के प्रयास शुरू किया है. जिसके बाद महाविद्यालय में 300 प्रजाति के पौधे लगाए गए.

टैग: Begusarai news, बिहार के समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here