Home Bihar Good News: दो बच्चों की मां ने एक साथ तीन बेटों को दिया जन्म, आरा के अस्पताल में पहला मामला

Good News: दो बच्चों की मां ने एक साथ तीन बेटों को दिया जन्म, आरा के अस्पताल में पहला मामला

0
Good News: दो बच्चों की मां ने एक साथ तीन बेटों को दिया जन्म, आरा के अस्पताल में पहला मामला

[ad_1]

रिपोर्ट- आलोक कुमार भारती

भोजपुर. जिले के आरा सदर अस्पताल में एक प्रसूता ने तीन बेटों को एक साथ जन्म दिया तो यह खबर पाते ही वार्ड में देखने वालों का तांता लग गया. प्रसूता के परिजनों के बीच तो खुशी की लहर दौड़ी ही, अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ समेत तमाम कर्मचारी और अस्पताल में इलाज करा रहे कई लोग इन ‘ट्रिपलेट्स’ को देखने के लिए बेताब नजर आए. सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में बिना ऑपेरशन हुए तीनों शिशु और उनकी मां यानी जच्चा और बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

तीन शिशुओं को जन्म देने वाली महिला 28 वर्षीय शोभा देवी हैं जो भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के इटौर गांव की रहने वाली हैं. बताया जाता है कि शोभा पिछले गुरुवार को अपना चेकअप कराने सदर अस्पताल पहुंची थीं. तब उन्हें तत्काल भर्ती कर लिया गया और उसी दिन उन्होंने एक साथ तीन बेटों को जन्म दिया. प्रसूता की बहन और बहनोई काफी खुश नजर आए. शोभा के परिजनों ने बताया उनकी डिलीवरी की सूचना उनके पति वेंकटेश कुमार तक पहुंची तो प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले वेंकटेश तत्काल गुजरात से रवाना हुए.

सदर अस्पताल में पहले ऐसा नहीं हुआ

जानकारी के अनुसार शोभा पहले से एक बेटे और एक बेटी की मां हैं. नॉर्मल डिलीवरी कराने वाली सदर अस्पताल की डॉक्टर शादिया बदद ने बताया कि तीनों बच्चों का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से हुआ. यह भी जानकारी मिल रही है कि सदर अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों के जन्म लेने का यह पहला मामला है. अस्पताल के कर्मियों में भी इसको लेकर अच्छा खासा कौतूहल बना रहा. सभी बारी बारी से बच्चे को देखने पहुंचे.

टैग: Bhojpur news, स्त्री प्रसव

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here