Home Bihar Good news: कैम्प में ऑफर लेटर से खिले 82 बेरोजगारों के चेहरे, अच्छे पैकेज पर इस बड़े प्रोजेक्ट में करेंगे काम – job news 82 unemployed got offer letter in camp know package and big project they will work – News18 हिंदी

Good news: कैम्प में ऑफर लेटर से खिले 82 बेरोजगारों के चेहरे, अच्छे पैकेज पर इस बड़े प्रोजेक्ट में करेंगे काम – job news 82 unemployed got offer letter in camp know package and big project they will work – News18 हिंदी

0
Good news: कैम्प में ऑफर लेटर से खिले 82 बेरोजगारों के चेहरे, अच्छे पैकेज पर इस बड़े प्रोजेक्ट में करेंगे काम – job news 82 unemployed got offer letter in camp know package and big project they will work – News18 हिंदी

[ad_1]

मोतिहारी. बेरोज़गारों के चेहरों पर तब खुशी देखी, जब दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDUGKY) के माध्यम से उन्हें नौकरी मिल गई. अरेराज प्रखंड के जीविका कार्यालय की ओर से बेरोज़गार युवक व युवतियों के लिए रोज़गार कैम्प लगाया गया था. इस कैम्प में 82 अभ्यर्थियों को कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की मल्टीनेशनल कंपनी L&T से नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ. नौकरी के लिए घर के पास ही कैम्प में ऑफर लेटर मिलने से ये सभी बेरोज़गार काफी खुश नज़र आए और बोले कि अब उनका रहन सहन ठीक से हो सकेगा और वे काम का बेहतर अनुभव भी ले सकेंगे.

प्रखंड परियोजना प्रबंधक संदीप कुमार, ज़िला रोज़गार प्रबंधक कमल आनंद और क्षेत्रीय समन्वयक विजय कुमार ने बताया कि इस कैंप में लगभग 150 अभ्यर्थी पहुंचे थे, जिनमें से 82 आवेदकों को L&T कंपनी से नियुक्ति पत्र हासिल हुआ. मेले में नौकरी पाने वाले सभी 82 अभ्यर्थी चयन के बाद अहमदाबाद में पहले ट्रेनिंग करेंगे. इस दौरान उन्हें 16,000 रुपये के साथ रहने-खाने की सुविधा मिलेगी. इसके बाद इन सभी अभ्यर्थियों को मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में रोज़गार दिया जाएगा, जहां ये अपना काम करेंगे.

बातचीत के दौरान कंपनी के सलेक्शन मैनेजर ने बताया कि मैट्रिक के साथ आईटीआई पास छात्र जो इलेक्ट्रिक, फिटर, डीजल मैकेनिकल ट्रेड होल्डर थे, उन्हीं आवेदकों का उनके ट्रेड के अनुसार चयन किया गया. चयन के बाद अभ्यर्थी काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि इस बेरोज़गारी के दौर में इस तरह चयन होना हम लोगों के लिए बड़ी बात है. मालूम हो कि सोमेश्वर नाथ उच्च विद्यालय, अरेराज में आयोजित रोज़गार सह मार्गदर्शन कैंप का उद्घाटन बीडीओ अमित कुमार पांडे, जीविका के बीपीएम संदीप कुमार, जॉब मैनेजर कमल आनंद ने किया. कार्यक्रम में मंच संचालन विजय कुमार के द्वारा किया गया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

प्रथम प्रकाशित : 17 नवंबर, 2022, 09:42 AM IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here