Home Bihar Giriraj singh corona positive: गिरिराज सिंह कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटीन हुए

Giriraj singh corona positive: गिरिराज सिंह कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटीन हुए

0
Giriraj singh corona positive: गिरिराज सिंह कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटीन हुए

[ad_1]

पटना/बेगूसराय
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘शुरुआती लक्षण देखते ही मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में हूं। उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर अपना टेस्ट कराएं।’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डेप्युटी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी और केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे समेत बिहार के कई राजनेता कोरोना संक्रमित हैं। वहीं केंद्र सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना संक्रमित हैं।

बिहार में कोरोना विस्फोट
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 6,393 नए मामले सामने आए जबकि सात और मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग से बृहस्पतिवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान पटना में चार, दरभंगा, गया एवं सहरसा के एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। वहीं, सामने आए नए मामलों में सबसे अधिक 2,275 मामले पटना में सामने आए हैं। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और उनके निजी सहायक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

बिहार में कैसे रुकेगा कोरोना, मास्क नहीं लगाने के बहाने सुनकर सिर पकड़ लेंगे आप

दोनों क्वारंटीन में चले गए हैं। बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने उनके संपर्क में आये लोगों से कोविड जांच कराने की अपील की। वहीं, पटना एम्स में आज कुल 72 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें 15 डॉक्टर और 37 नर्स भी शामिल हैं। बिहार में वर्तमान में 31374 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटों में बिहार में 1.82 लाख नमूनों का परीक्षण किया गया।

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here