Home Bihar Ganga Vilas Cruise: चिरांद में गाद के कारण तट तक नहीं पहुंचा, छोटे जहाजों से तट तक पहुंचे सैलानी

Ganga Vilas Cruise: चिरांद में गाद के कारण तट तक नहीं पहुंचा, छोटे जहाजों से तट तक पहुंचे सैलानी

0
Ganga Vilas Cruise: चिरांद में गाद के कारण तट तक नहीं पहुंचा, छोटे जहाजों से तट तक पहुंचे सैलानी

[ad_1]

क्रूज रास्ते में नहीं अटका, बल्कि तट से करीब 800 मीटर दूर कम पानी के कारण रुक गया।

क्रूज रास्ते में नहीं अटका, बल्कि तट से करीब 800 मीटर दूर कम पानी के कारण रुक गया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गंगा नदी में वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक सैलानियों को घुमाने निकला दुनिया का सबसे लंबा क्रूज ‘गंगा विलास’ सोमवार सुबह बिहार के सारण में डोरीगंज के पास गाद में अटकने के कारण किनारे तक नहीं पहुंच सका। पानी कम रहने के कारण क्रूज तट से दूर ही अटक गया। फिर वहीं लंगर लगाकर छोटे जहाजों के सहारे सैलानियों को सारण जिले के चिरांद तक लाकर महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थलों का भ्रमण कराया गया। क्रूज पर सवार सैलानियों को चिरांद का भी भ्रमण करना था और इसकी तैयारियां भी थीं, लेकिन तट से कुछ दूर पहले गाद के कारण यह अटक गया था। बिहार में गंगा तटों पर यह आगे की यात्रा के दौरान भी होने की आशंका है, क्योंकि ज्यादातर जगह किनारे तक क्रूज के हिसाब से गहरा पानी नहीं है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here