Home Bihar Fodder Scam: जब पूर्व PM ने लालू यादव से कहा,’CBI उनकी पार्टी नहीं जो भैंस की तरह हांक दें’

Fodder Scam: जब पूर्व PM ने लालू यादव से कहा,’CBI उनकी पार्टी नहीं जो भैंस की तरह हांक दें’

0
Fodder Scam: जब पूर्व PM ने लालू यादव से कहा,’CBI उनकी पार्टी नहीं जो भैंस की तरह हांक दें’

[ad_1]

रांची. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav)  के लिए साल 2022 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. कुछ समय पहले ही वे जेल से बाहर आए थे और अब दोबारा उन्हें उसी काल कोठरी में जाना पड़ा है. बीते 15 फरवरी को चारा घोटाला (Fodder scam) के डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री चारा घोटाले (chara ghotala) के पांचों मामले में सजायाफ्ता हो चुके हैं. इस चर्चित और हाई प्रोफाइल घोटाले को अंजाम तक पहुंचाने की राह आसान नहीं थी.

बताया जाता है कि एक बार चारा घोटाला की मन मुताबिक जांच नहीं होने पर लालू यादव तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा पर बौखला गए थे. इसके बाद देवगौड़ा ने उन्हीं की भाषा में लालू को करारा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार व सीबीआइ कोई उनकी पार्टी नहीं कि वे उन्‍हें भैंस की तरह जैसे मन करे, हांक दें.

यह वाकया साल 1997 की है, जब चारा घोटाला के मामले में सीबीआई के संयुक्‍त निदेशक यूएन विश्वास ने लालू प्रसाद यादव से पहली पूछताछ की थी. लालू की इच्‍छा थी कि एचडी देवगौड़ा उनके मन के अनुसान जांच के लिए सीबीआई के निदेशक जोगिंदर सिंह को कहें. जोगिंदर सिंह देवगौड़ा के गृह राज्‍य कर्नाटक कैडर के ही अधिकारी थे. आग्रह के बावजूद जब काम नहीं हुआ तो लालू यादव प्रधानमंत्री देवेगौड़ा से नाराज हो गए.

वरिष्‍ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर लालू पर अपनी किताब में लिखते हैं कि इसे लेकर लालू और देवगौड़ा के बीच बड़ी बहस हुई थी. तब लालू ने देवगौड़ा को कहा था कि उन्‍होंने उन्‍हें (देवगौड़ा को) इसीलिए प्रधानमंत्री नहीं बनाया था कि वे उनके (लालू के) खिलाफ मुकदमा तैयार करें. लालू ने देवगौड़ा को आगे कहा था कि उन्‍होंने उन्‍हें प्रधानमंत्री बनाकर बहुत बड़ी गलती की.

प्रधानमंत्री के दिल्‍ली स्थित 7 रेस कोर्स के आधिकारिक आवास में लालू प्रसाद यादव की यह बात देवगौड़ा को पसंद नहीं आई. संकर्षण ठाकुर की किताब के मुताबिक, उन्‍होंने भी उसी तरह जवाब दिया कि‍ भारत सरकार और सीबीआई कोई जनता दल नहीं है कि भैंस की तरह इधर-उधर हांक दिया. देवगौड़ा ने लालू यादव को कहा कि वे पार्टी को भैंस की तरह चलाते हैं, लेकिन बतौर प्रधानमंत्री वे भारत सरकार चलाते हैं.

आपके शहर से (पटना)

टैग: चारा घोटाला, Lalu Yadav

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here