Home Bihar Farmers Agitation: UP के बाद अब बिहार के किसान परेशान, बेगूसराय में सड़क पर क्यों फेंक रहे आलू?

Farmers Agitation: UP के बाद अब बिहार के किसान परेशान, बेगूसराय में सड़क पर क्यों फेंक रहे आलू?

0
Farmers Agitation: UP के बाद अब बिहार के किसान परेशान, बेगूसराय में सड़क पर क्यों फेंक रहे आलू?

[ad_1]

रिपोर्ट : नीरज कुमार

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में गुस्साए किसानों ने नेशनल हाईवे पर आलू फेंक दिए. असल में इस बार फसलों की बंपर पैदावार किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित होती दिख रही है. अक्सर मंडियों में ज्यादा फसल पहुंच जाने से कीमतें गिर जाती हैं. कीमत गिरने की शिकार इस बार आलू की फसल हो रही है. किसानों को तीन से चार रुपये प्रति किलो दाम भी मुश्किल से मिल पा रहा है. कई किसान तो अपनी फसल सड़कों पर फेंक चुके हैं.

बेगूसराय जिले के किसान रामप्रवेश का कहना है कि मौसम की मार के चलते एक तरफ जहां उपज में कमी के चलते किसान परेशान रहते हैं. इस बार आलू की फसल अच्छी हुई है तो कीमत नहीं मिल रही है. मटिहानी के किसान नेता अंजनी सिंह ने बताया जो दाम मिल रहा है, उससे मंडी में जाने का भाड़ा भी नहीं निकल पाएगा. इस स्थिति में किसान क्या करे! किसानों ने एनएच-28 पर आलू फेंककर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की.

कोल्ड स्टोरेज में आलू क्यों नहीं रख रहे किसान?

जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि मौसम अच्छा होने के कारण आलू की अच्छी उपज हुई है. मार्केट में आलू का रेट नहीं मिलने से जिले के किसान परेशान हैं. इसी कारण रोड पर आलू फेंक रहे हैं. उन्होंने किसानों को आलू कोल्ड स्टोरेज में रखने की सलाह दी और बाजार मूल्य बढ़ने का इंतजार करने के लिए कहा.

इधर, उद्यान पदाधिकारी राजीव रंजन में बताया जिले में 17 कोल्ड स्टोरेज काम कर रहे हैं. जिले में आलू स्टोरेज की कुल क्षमता 1,47,930 मीट्रिक टन है जबकि अब तक 44,696.05 मीट्रिक टन आलू ही स्टोर किया गया है. विभाग का यह भी कहना है इन कोल्ड स्टोरेज की जांच की जाएगी कि किसान आलू यहां रखने को क्यों तैयार नहीं हो रहे. यदि जांच में किसानों को परेशान करने की बात सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी.

क्या है आलू का बाजार मूल्य?

बेगूसराय की मंडी में आलू 6 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं दुकानदार 8 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं. जिले से सटे समस्तीपुर में किसान 4 से 5 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं. वहीं, आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि मंडी में आलू 4 रुपये प्रति किलो में भी कोई लेने के लिए तैयार नहीं हो रहा है.

टैग: Begusarai news, किसानों का विरोध

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here