Home Bihar DJ की शोर ने ली दूल्हे की जान, जयमाला के दौरान पड़ा दिल का दौड़ा, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

DJ की शोर ने ली दूल्हे की जान, जयमाला के दौरान पड़ा दिल का दौड़ा, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

0
DJ की शोर ने ली दूल्हे की जान, जयमाला के दौरान पड़ा दिल का दौड़ा, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

[ad_1]

हाइलाइट्स

DJ के कारण दूल्हे की मौत की घटना बिहार के सीतामढ़ी की है
दूल्हे को जयमाल स्टेज पर ही दिल का दौरा पड़ा
दूल्हे की मौत से शादी का जश्न मातम में बदल गया

सीतामढ़ी. शादी-विवाह, बर्थडे पार्टी हो या फिर कोई राजनीतिक और धार्मिक आयोजन, इसमें डीजे न बजे तो लोग जश्न को अधूरा मानते हैं. यही वजह है कि इन आयोजनों में जमकर डीजे बजता है और लोग उसकी धुन पर धमाल भी मचाते हैं. लेकिन बिहार में एक ऐसी घटना हुई जिसमें डीजे की तेज धुन ने जश्न के माहौल को मातम में बदल दिया. आपको यकीन नही आयेगा लेकिन बात सौ अना सच है. डीजे की तेज धुन किसी की जान भी ले सकता है इसका अंदाजा लोगों को तब हुआ जब एक दूल्हे ने शादी के फेरों से पहले ही दम तोड़ दिया वो भी डीजे के कारण.

आपको सुनकर शायद थोड़ी हैरानी होगी लेकिन सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के इंदरवा गांव में कुछ इस तरह का वाक्या हुआ है. बारात में डीजे की तेज आवाज ने पूरे जश्न के माहौल को मातम में बदल दिया, जहां एक दूल्हे की मौत का कारण डीजे बन गया. इस मामले को लेकर बाराती पक्ष के रामचलितर राय, रामनंदन राय, सुदिष्ट राय समेत कई लोगों ने बताया कि दरवाजा लगाने के दौरान दूल्हा बार-बार डीजे की गाड़ी से अपने को दूर रखने की कोशिश कर रहा था.

जब जयमाला का रस्म निभाया जा रहा था तभी अचानक दूल्हे की मौत हो गई. बारात सोनबरसा प्रखंड के इंदरवा में सीतामढ़ी के ही परिहार से बारात आई थी. परिहार प्रखंड के धनहा गांव से यह बारात आई थी जिसमे स्वर्गीय गुदर राय के बेटे सुरेंद्र कुमार की शादी होने वाली थी. चारों तरफ खुशी का माहौल था लेकिन जयमाला की रस्म के दौरान ही दूल्हा जयमाले के स्टेज पर अचानक गिर पड़ा. आनन-फानन में दूल्हे को गांव से नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया. इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जाने के दौरान ही रास्ते में दूल्हे की मौत हो गई.

टैग: बिहार के समाचार, दूल्हा और दुल्हन की कहानी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here