Home Bihar Darbhanga Crime News: 24 घंटे के भीतर DMCH से चोरी गया डेढ़ साल का बच्चा बरामद, जानें कैसे

Darbhanga Crime News: 24 घंटे के भीतर DMCH से चोरी गया डेढ़ साल का बच्चा बरामद, जानें कैसे

0
Darbhanga Crime News: 24 घंटे के भीतर DMCH से चोरी गया डेढ़ साल का बच्चा बरामद, जानें कैसे

[ad_1]

दरभंगा. उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल DMCH से चोरी हुए दुधमुहे बच्चे आयुष कुमार को आखिरकार दरभंगा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर न सिर्फ खोज निकाला, बल्कि बच्चा चोर महिला को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, बच्चा चोर महिला की पहचान रेणु देवी के रूप में हुई है. बच्चे की बरामदगी केवटी थाना इलाके के दूधिया गांव के रेणु देवी के घर की गई है.

बता दें, एक दिन पहले ही बच्चे की चोरी दरभंगा DMCH अस्पताल से की गई थी. वारदात की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू की थी, बल्कि कई जगहों से CCTV फुटेज के आधार पर पहले महिला की पहचान की गई. इसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान कर बच्चा चोर महिला तक पहुंचकर पुलिस ने चोरी हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

डीएमसीएच के गायनी वॉर्ड से बच्चा चोरी के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बच्चे को बरामद करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. डीएमसीएच के गायनी वॉर्ड से बच्चा चोरी करने के बाद रेणु देवी कमतौल थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव में एक रिश्तेदार के घर में बच्चे को रखी हुई थी. खुद भी वह वहीं रुकी थी.

सिटी एसपी सागर कुमार के मुताबिक, टेक्निकल सेल की टीम की सहायता से बच्चे को सोमवार दोपहर त्रिमुहान गांव से बरामद किया गया. हालांकि बच्चे के परिजनों का कहना है कि विभिन्न अखबारों में छपी खबर और बच्चे की फोटो देख उस गांव के लोगों ने जानकारी दी है. बता दें कि रविवार की दोपहर सिंघवारा थाना क्षेत्र के कलिगांव के रहने वाले विनोद साह के डेढ़ साल के बेटे आयुष को बहला-फुसलाकर वह महिला अपने साथ लेकर चली गई थी. सोमवार दोपहर पुलिस ने त्रिमुहान गांव से बच्चे को बरामद करते हुए रेणु देवी को गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी ने बताया कि बच्चे को परिजनों के हवाले किया जा रहा है. गिरफ्तार रेणु देवी से पूछताछ की जा रही है. प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी लवली कुमारी, दारोगा तृषा सैनी और संदीप चौधरी उपस्थित थे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 27 अप्रैल, 2023, 21:23 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here