Home Bihar Darbhanga Crime News: शिक्षा विभाग के दो इंजीनियर घूस लेते गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने पकड़ा

Darbhanga Crime News: शिक्षा विभाग के दो इंजीनियर घूस लेते गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने पकड़ा

0
Darbhanga Crime News: शिक्षा विभाग के दो इंजीनियर घूस लेते गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने पकड़ा

[ad_1]

दरभंगा. जिले में घूसखोरी में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विजिलेंस पटना की 11 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की है. दरअसल, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के एक्सक्यूटिव इंजीनियर संजीव कुमार व असिस्टेंट इंजीनियर अनिल कुमार जायसवाल को बिहार शिक्षा परियोजना भवन से एक-एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. संस्कृत यूनिवर्सिटी में भवन एवं छात्रावास की मरम्मत के बिल भुगतान के एवज में 2 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था. जो जांच में सत्य पाया गया. 19 अप्रैल को कांड संख्या 18/23 दर्ज किया गया था. इन दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर पटना ले जाया गया है.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुजफ्फरपुर की 11 सदस्य टीम ने कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता को 1-1लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों अभियंताओं को पटना ले जाया गया है. शुक्रवार को पटना हाई कोर्ट में दोनों को उपस्थित करवाया जाएगा.

विजिलेंस विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि आवेदक राजेश कुमार से संस्कृत विश्वविद्यालय एवं छात्रावास के भवन की मरम्मत करवाई गई थी. मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद बिल के भुगतान के लिए बार-बार अनुरोध कर रहे थे, लेकिन कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता भुगतान के एवज में एक-एक लाख रुपए मांग कर रहे थे. राजेश कुमार का आरोप है कि घूस के रूप में इतनी बड़ी राशि देने में वे असमर्थ थे. तब उन्होंने विजिलेंस विभाग में शिकायत की.

डीएसपी ने बताया की गुरुवार को संवेदक के द्वारा भुगतान के एवज में दो लाख रुपए देने के बाद रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी ने बताया कि संवेदक के आवेदन पर पटना स्थित विजिलेंस थाने में 19 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज करने के बाद दरभंगा आकर रुपया लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियंताओं के घर सहित परिजनों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जाएगी.सर्विस के दौरान इनके द्वारा अर्जित संपत्ति की जांच होगी. अगरआकलन में आय से अधिक संपत्ति का पता चलता है, तो उसे जब्त किया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 20 अप्रैल, 2023, 22:02 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here