Home Bihar Darbhanga Crime: दरभंगा पुलिस के हत्थे चढ़ा नामी साइबर फ्रॉड, खाते से उड़ाए थे 40 लाख रुपए

Darbhanga Crime: दरभंगा पुलिस के हत्थे चढ़ा नामी साइबर फ्रॉड, खाते से उड़ाए थे 40 लाख रुपए

0
Darbhanga Crime: दरभंगा पुलिस के हत्थे चढ़ा नामी साइबर फ्रॉड, खाते से उड़ाए थे 40 लाख रुपए

[ad_1]

दरभंगा. एटीएम कार्ड से आम लोगों को चकमा देकर फ्रॉड करनेवाला शातिर बदमाश टिंकू सिंह उर्फ़ पंकज सिंह आखिरकार दरभंगा पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. दरभंगा पुलिस ने समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर से टिंकू सिंह उर्फ़ पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. टिंकू सिंह पर दरभंगा में तक़रीबन 10 मामले दर्ज़ हैं.

दरभंगा पुलिस को चिंटू की तालाश बहुत पहले से थी. पर यह वारदात को अंजाम देकर गायब हो जाता था. अंतिम वारदात पंकज सिंह ने दरभंगा में 3 फरवरी को की थी. एक व्यक्ति को चकमा देकर टिंकू सिंह ने खाते से 40 लाख रुपये उड़ा लिए थे. इसके बाद 60 हजार में दो मोबाइल भी खरीदी और एटीएम कार्ड से ही दुकानदार को भुगतान किया. दरभंगा पुलिस इसी मामले की तहकीकात शुरू की. सभी साक्ष्यों को बारीकी से खंगालते हुए वह टिंकू सिंह तक पहुंच गई.

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि जितेंद्र कुमार झा के आवेदन पर नगर थाने में 40 लाख रुपए उड़ाए जाने का मामला दर्ज किया गया था. मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष हरि नारायण सिंह एवं सहायक थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसमें टेक्निकल सेल के पुलिसकर्मी रामबाबू राय एवं राजीव कुमार द्वारा तहकीकात शुरू की गई.

खाते का विवरण निकालने के बाद पता चला कि आईडीबीआई एटीएम से पैसे की निकासी की गई है. सीसीटीवी फुटेज में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र टिंकू सिंह उर्फ पंकज सिंह की पहचान हुई. सदर एसडीपीओ ने बताया कि पंकज सिंह समस्तीपुर और दरभंगा के मामलों में 4 बार जेल जा चुका है. गिरफ्तार पिंटू सिंह के पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक पल्सर बाइक, एक स्पीकर, एक स्मार्ट वॉच, कई बैंकों के एटीएम सहित विभिन्न कंपनियों का मोबाइल बरामद किया गया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि पंकज सिंह पर दरभंगा और समस्तीपुर में एटीएम फ्रॉड के 10 मामले दर्ज हैं.

दरभंगा सदर के SDPO अमित कुमार ने टिंकू सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया की यह शातिर बदमाश है. जो एटीएम में कार्ड के साथ छेड़छाड़ और चकमा देकर आम लोगों के खाते से पैसे उड़ा लेता था. नगर थाने में ऐसे ही एक फ्रॉड का मामला सामने आया. दरभंगा पुलिस ने एक टीम बनाकर पूरे मामले का अनुशंधान शुरू किया. तब चिंटू की गिरफ्तारी हुई है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 15 मार्च, 2023, 23:05 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here