Home Bihar CRIME की 3 खबरें : भोजपुर में युवक को गोली मारी, आरा में 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा, अररिया से 2 अपराधी अरेस्ट

CRIME की 3 खबरें : भोजपुर में युवक को गोली मारी, आरा में 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा, अररिया से 2 अपराधी अरेस्ट

0
CRIME की 3 खबरें : भोजपुर में युवक को गोली मारी, आरा में 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा, अररिया से 2 अपराधी अरेस्ट

[ad_1]

आरा, बक्सर, अररिया: भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव में बुधवार की दोपहर हथियारबंद लोगो ने बाप-बेटे को गोली मार दी। जख्मी बाप को दाहिने हाथ में उंगली में गोली लगी है, जो आरपार हो गई है। जबकि उनके बेटे को दाहिने पैर में जांध पर लगी है, जो अंदर फंसी हुई है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। जख्मी बाप-बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घायलों में तीयर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवासी 56 वर्षीय श्रीराम सिंह यादव एवं उनका 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव शामिल हैं। श्रीराम सिंह यादव ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे सोनू कुमार यादव की शादी गड़हनी थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव में की है। आज सुबह मेरे बहू का भाई अपने चाचा व अन्य साथियों के साथ मेरे घर पर आया और बोला कि मैं अपनी बहन को आज ही ले जाऊंगा।

श्रीराम सिंह यादव ने कहा कि सूचना देकर आने पर रीति रिवाज से विदाई करूंगा, इसी बात को लेकर उनके साथ नोकझोंक हुई। जिसके बाद उन लोगों ने पहले लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव के दौरान उन्होंने फायरिंग कर दी और उन्हें दाहिने हाथ में कानी उंगली में गोली लग गई। जबकि उनके बेटे को दाहिने पैर के जांघ पर गोली लग गई। गोली लगते ही गंभीर रूप से जख्मी दोनों को आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जख्मी श्रीराम सिंह यादव ने सत्येंद्र सिंह पर खुद को गोली मारने एवं मुकेश पर अपने बेटे को गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
Bihar Crime News : नवादा से साइबर अपराधी अरेस्ट, औरंगाबाद में चुनावी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प, पढ़िए 8 बड़ी खबरें
24 घंटे के अंदर एसी मैकेनिक हत्याकांड का खुलासा
आरा: शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला निवासी एसी मैकेनिक सुशील यादव की हत्या का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल असलहा भी बरामद किया गया है। अंबेडकर कॉलोनी के समीप मंगलवार की सुबह बदमाशों ने एसी मैकेनिक सुशील यादव (मोती टोला) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाइक सवार बदमाशों ने काफी करीब से उसकी गर्दन में पीछे से गोली मारी थी। इस मामले में उसके भाई के बयान पर तीन लोगों पर केस किया गया था। घटना के बाद प्रभारी एसपी स्वपना मेश्राम के निर्देशन में एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने हत्या में संलिप्त दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद हुआ है। छापेमारी में नगर थाना इंचार्ज एवं डीआईयू टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Aurangabad Latest News : कुख्यात नक्सली इंदल पासवान गिरफ्तार, हत्या समेत दर्ज हैं कई मामले, 4 बड़ी खबरें एक साथ
हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार
अररिया: फारबिसगंज के रेफरल रोड स्थित ग्रीन प्लाजा होटल के एक कमरे में पुलिस ने छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस की छापेमारी की भनक पाकर एक अपराधी छत से कूद कर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधियों में मियांहाट चौरा परवाहा का रंजन कुमार मंडल पिता-सीताराम मंडल एवं आशीष कुमार पिता-प्रमोद साह है,जबकि फरार अपराधी में खैरखां के रहने वाले विवेक कुमार पिता-नवीन कुमार दास हैं।
Nawada Cyber Crime : फोन, सिम, और कार्ड हैककर लोगों को लगा रहे थे चूना, पुलिस ने कार्रवाई कर 30 साइबर अपराधियों को खेत में दौड़ाकर दबोचा
पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, एक पल्सर मोटरसाइकिल सहित एटीएम कार्ड एवं कई प्रकार का आईडी कार्ड बरामद किया है।अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने फारबिसगंज थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी रेफरल रोड स्थित ग्रीन प्लाजा होटल में अपराध की योजना बना रहे हैं। पुलिस की ओर से छापेमारी की गई। छापेमारी होटल के कमरा नंबर 109 में किया गया, जहां से दो अपराधियों की गिरफ्तारी एक देसी पिस्टल मैगजीन सहित तीन जिंदा कारतूस के साथ की गई। पुलिसिया भनक लगने के बाद विवेक कुमार नामक अपराधी होटल के छत से नीचे कूदकर फरार होने में सफल रहा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here