Home Bihar Covid 19 update : नालंदा में 6 माह बाद फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, 16 साल का बाल बंदी पाया गया पॉजिटिव

Covid 19 update : नालंदा में 6 माह बाद फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, 16 साल का बाल बंदी पाया गया पॉजिटिव

0
Covid 19 update : नालंदा में 6 माह बाद फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, 16 साल का बाल बंदी पाया गया पॉजिटिव

[ad_1]

रिपोर्ट मो. महमूद आलम

नालंदा. देश में एक बार फ़िर से कोरोना वायरस पैर फैलाना शुरू कर दिया है, जिससे सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना को लेकर पहले से ही स्वास्थ्य महकमा अलर्ट स्थिति में है. संक्रमण फैलने की स्थिति से निपटने के लिए चल रही तैयारियों के बीच ही करीब 6 माह बाद कोरोना ने एक बार फिर से जिले में दस्तक दे दी है.

हलांकि मरीज के संपर्क में आने वाले सभी विधि विरुद्ध किशोर व संक्रमित किशोर के परिजनों की भी जांच कराई गई तो सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है. साेशल डिस्टेंस का पालन करना एवं मास्क लगाना जरूरी है. जिन लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आई है उसमें पॉजिटिव भी हो सकते हैं. जिन लोगों की इम्युनिटी ज्यादा होती है उनमें कोरोना प्रतिवेदित नहीं होता है. इसलिए ऐसे समय में सावधानी बरतना जरूरी है.

20 बेड व चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टर तैयार करने के निर्देश

डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि जिला एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में कोविड वार्ड तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है. ऑक्सीजन सुविधा से लैस कम से कम 20 बेड व चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. सदर अस्पताल के आईसीयू को कोविड वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा सभी पीएचसी प्रभारी को अपने-अपने केन्द्र पर जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

कोरोना के रोकथाम के लिए सभी कोषांगों को सक्रिय होने एवं सभी सरकारी अस्पतालों के माध्यम से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सभी को सावधानी बरतनी होगी. कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तैयारी की गई है. जिला अस्पताल के अलावा अनुमंडलीय, रेफरल अस्पताल कल्याण विगहा एवं विम्स में ऑक्सीजन प्लांट को एक्टिव रखने का निर्देश दिया गया है.

वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही पटना से स्वास्थ विभाग की एक टीम अस्पताल के व्यवस्था की जांच करने पहुंची. जिसके बाद लोगों से एहतियात बरतने की अपील करते हुए ज़िला स्वास्थ प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है और लोगों को पैनिक होने की ज़रूरत नहीं है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 12 अप्रैल, 2023, भारतीय समयानुसार शाम 4:16 बजे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here