Home Bihar Corona Virus: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

Corona Virus: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

0
Corona Virus: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

[ad_1]

पटना. बिहार में हर बीतते दिन के साथ कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर (Munger) से पार्टी के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मंगलवार को खुद ललन सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनकी कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है. इसके बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेट (क्वारंटीन) कर लिया है. उन्होंने पिछले कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट (RT-PCR Test) करवाने की अपील की है.

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार को पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में नगर परिषद से संबंधित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसकी जानकारी मिलने से पहले उन्होंने एक ट्वीट किया और बताया कि उन्होंने लिखाम नगर परिषद, बाढ़ (पटना) नगर पालिका बाढ़ (अब नगर परिषद) के ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण 151वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन/लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. हालांकि बाद में उन्होंने वहां से निकलने के बाद एक अन्य ट्वीट में अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी.

सोमवार को जीतन राम मांझी भी पाए गए थे कोरोना संक्रमित

बता दें कि, इससे पहले सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मांझी के अलावा उनकी पत्नी और परिवार के कई सदस्य भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं, सोमवार को नए साल के पहले जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में फरियाद लेकर पहुंचे कई आम जन और रसोई तैयार करने वाला एक कुक भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद मांझी ने कोरोना की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमारसे जनता दरबार कार्यक्रम स्थगित करने का आग्रह किया था.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार कोरोना संक्रमण, बिहार कोरोना अपडेट, बिहार के समाचार हिंदी में, कोरोना पॉजिटिव, Lalan Singh

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here