Corona Vaccination News : बुजुर्ग का 11 महीने 12 बार कोरोना वैक्सीन लगवाने का दावा, सिविल सर्जन ने दिए जांच के आदेश

Date:

[ad_1]

आर. बाबू, मधेपुरा
अकसर ऐसी खबरें आती हैं कि कुछ लोग डर की वजह से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination latest News) नहीं लगवा रहे। कई बार पकड़-पकड़ के लोगों को वैक्सीन (बिहार कोरोना टीकाकरण समाचार
Advertisement
) लगवाने की भी खबर सामने आई हैं। ऐसे में मधेपुरा में चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग ने 11 महीने के दौरान कोरोना वैक्सीन 12 डोज लेने का दावा किया है। बुजुर्ग के इस दावे के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है।

ब्रह्मदेव मंडल ने बताया क्यों ले रहे बार-बार वैक्सीन
पूरा मामला मधेपुरा (मधेपुरा समाचार) जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्थित पुरैनी थाना के ओराय गांव का है। यहां रहने वाले ब्रह्मदेव मंडल का दावा है कि उन्होंने अब तक कोरोना वैक्सीन की 12 डोज ली है। उनका दावा है कि इस वैक्सीन से उन्हें काफी फायदा भी हुआ है जिसकी वजह से वो इसे बार-बार ले रहे है। बुजुर्ग के इस दावे से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है। सीएस डॉ. अमरेंद्र प्रताप शाही ने मामले की जांच की बात कही, उन्होंने तत्काल पुरैनी और चौसा पीएचसी के प्रभारियों से रिपोर्ट भी मांगी है।

Bihar Corona Update : 24 घंटे में कोरोना के मिले 1659 नए केस, बिहार में तीसरी लहर का सबसे विकराल रूप, पटना में आए 1015 पॉजिटिव
वैक्सीन को लेकर लोगों से की खास अपील
ब्रह्मदेव मंडल ने बताया कि बीते रविवार को भी वो वैक्सीन लेने के लिए चौसा पीएचसी आए थे लेकिन वहां वैक्सीनेशन का काम बंद होने के कारण वह अपना 12वां डोज नहीं ले सके। इसके बाद चौसा के पंचायत भवन में अपना 12वां डोज लिया। ब्रह्मदेव मंडल की उम्र आधार कार्ड पर 84 वर्ष है वे डाक विभाग में काम भी करते थे। फिलहाल रिटायरमेंट के बाद गांव में ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि अपना पहला कोरोना टीका 13 फरवरी को पुरैनी पीएचसी में लगवाया था। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी वैक्सीन लेने की अपील की है।

Advertisement

Bihar Top 5 News : कोरोना की चपेट में नीतीश कैबिनेट, लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव केस, देखिए 5 बड़ी खबरें


सिविल सर्जन ने बुजुर्ग के दावे पर दिए जांच के निर्देश
हालांकि, अब ब्रह्मदेव मंडल के इस दावे के बाद सवाल उठ रहा कि आखिर एक व्यक्ति को 12 बार टीका कैसे लगा। उन्होंने बताया कि 8 बार आधार कार्ड और 4 बार मतदाता पहचानपत्र से टीका लिया। इस दौरान उन्होंने तीन मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया। फिलहाल सीएस डॉ. अमरेंद्र प्रताप शाही ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुरैनी और चौसा पीएचसी के प्रभारियों से रिपोर्ट भी मांगी है।

Advertisement
71

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related