Home Bihar Cold Wave: बेगूसराय में स्कूलों की छुट्टी फिर बढ़ी, नई डेट के साथ ही जानिए क्या है शीतलहर का मिजाज

Cold Wave: बेगूसराय में स्कूलों की छुट्टी फिर बढ़ी, नई डेट के साथ ही जानिए क्या है शीतलहर का मिजाज

0
Cold Wave: बेगूसराय में स्कूलों की छुट्टी फिर बढ़ी, नई डेट के साथ ही जानिए क्या है शीतलहर का मिजाज

[ad_1]

रिपोर्ट: नीरज सिंह

बेगूसराय. पूरे उत्तर भारत की ही तरह बिहार में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बेगूसराय में ठंड का आलम देखते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. 16 जनवरी सोमवार से जिले के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को खोलने का आदेश था, लेकिन शिक्षा विभाग से जारी एक पत्र के मुताबिक अब स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि स्कूलों को बंद रखने या खोलने की अगली तारीख के बारे में फैसला ठंड के मिजाज को देखते हुए लिया जाएगा.

बेगूसराय में शीतलहर के कारण तीसरी बार जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई गई है. इससे पहले 8 जनवरी, 11 जनवरी और उसके बाद 14 जनवरी तक स्कूलों में बारी-बारी से तीन बार छुट्टी बढ़ाई जा चुकी है. चेरिया बरियारपुर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय के एचएम मो. इफ्तिखार आलम ने बताया जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में आठवीं कक्षा तक की छुट्टी 18 जनवरी तक के लिए बढ़ाई गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला राय ने इस संबंध में स्कूल बंद करने को लेकर आवश्यक पहल करने के निर्देश जारी किए हैं.

फिर शीतलहर आने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर की संभावना जताई गई. हालांकि धूप छांव वाला मौसम बना हुआ है. सुबह और रात में तो शीतलहर चल रही है लेकिन सुबह करीब 9 बजे के बाद, दोपहर और शाम तक धूप खिली रहती है. बेगूसराय निवासी एक अभिभावक नंद कुमार सिंह ने कहा कि दोपहर में धूप खिली रहती है तो स्कूल खोले जा सकते हैं. वहीं चेरिया बरियारपुर बीआरसी के आस-पास खेल रहे कुछ बच्चों ने भी स्कूल खोले जाने की इच्छा जताई.

टैग: Begusarai news, शीत लहर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here