Home Bihar Chapra Jewelery Loot: 7 मिनट में डेढ़ करोड़ की लूट, खाद की बोरी में गहने ले गए पैदल आये लुटेरे

Chapra Jewelery Loot: 7 मिनट में डेढ़ करोड़ की लूट, खाद की बोरी में गहने ले गए पैदल आये लुटेरे

0
Chapra Jewelery Loot: 7 मिनट में डेढ़ करोड़ की लूट, खाद की बोरी में गहने ले गए पैदल आये लुटेरे

[ad_1]

छपरा. बिहार के छपरा शहर में दिनदहाड़े डेढ़ करोड़ रुपए से भी अधिक की ज्वेलरी लूट (Chapra Jewel Shop Loot Case) के मामले ने पुलिसिया चौकसी पर पर एक बार फिर से कई सवाल खड़े कर दिए हैं. शहर में पिछले 30 साल में अब तक हुई लूट की सबसे बड़ी वारदात ने एक बार फिर पुरानी यादें ताजा कर दी है. जेम्स एंड ज्वैलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण प्रकाश बताते हैं कि 1990 के दशक में ऐसी कुछ घटनाएं हुई थीं लेकिन उसके बाद शहर में अभी तक कोई लूट की ऐसी बड़ी वारदात नहीं हुई थी जिसके कारण व्यवसायी निश्चिंत थे लेकिन इस घटना ने व्यवसायियों को अंदर तक हिला दिया है.

पीएन ज्वेलर्स के मालिक नागेंद्र प्रसाद द्वारा पुलिस को दी जानकारी में डेढ़ करोड़ से अधिक के जेवर और नगद की लूट की जानकारी दी गई है जिसकी सूची पुलिस तैयार कर रही है. लुटेरों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया वह काफी चौंकाने वाला है. लुटेरे खाद का बोरा लेकर लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे और सारा माल बोरे में भरकर ले गए. जाते-जाते अपराधियों ने पीएन ज्वेलर्स के कर्मचारियों को टाटा बाय-बाय भी बोला.

अपराधियों ने सभी कर्मचारियों-ग्राहक के मोबाइल भी छीन लिए थे लेकिन जब एक महिला कर्मचारी रोने लगी तो एक अपराधी ने उसका मोबाइल वापस करने का निर्देश दिया और सिम लेकर उसका मोबाइल वापस कर दिया गया. कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें समझ में नहीं आया कि उनके दुकान में लूट की घटना शुरू हो गई है क्योंकि लुटेरे अचानक ही पहुंच गए और 7 मिनट के अंदर ही न सिर्फ लूटपाट की बल्कि गार्ड के राइफल को छीन कर उससे हवाई फायरिंग भी कर दी और उसे तोड़ कर फेंक दिया.

लूट की घटना के बाद पहुंचे छपरा एसपी संतोष कुमार ने बताया कि आसपास के जिलों को अलर्ट कर दिया गया है और तमाम सड़कों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. उन्होंने बताया कि पीएन ज्वेलर्स दुकान में घुसते ही अपराधियों ने गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और हथियार छीन कर तोड़ दिया. वहां पर मौजूद सभी कर्मचारियों को भी बंधक बना लिया गया था. इस दौरान दो गोली भी चलाई गई जिसमें कर्मचारी बाल-बाल बचे हैं.

एसपी ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात गार्ड के द्वारा बताया गया कि अपराधी 6 की संख्या में पैदल ही दुकान के अंदर प्रवेश किये थे. लूट की घटना में शामिल सभी अपराधी नकाबपोश थे जिन्हें पहचानना भी काफी मुश्किल हो रहा. फिलहाल पुलिस लूट की इस वारदात के बाद अपराधियों का सुराग ढूंढने के साथ-साथ ताबड़तोड़ छापेमारी भी कर रही है.

आपके शहर से (सारण)

टैग: बिहार के समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here