Home Bihar Chapra Crime News: 2 दिनों से अपराधी कर रहे थे शिक्षिका का पीछा, स्कूल में घुसकर मारी दो गोलियां

Chapra Crime News: 2 दिनों से अपराधी कर रहे थे शिक्षिका का पीछा, स्कूल में घुसकर मारी दो गोलियां

0
Chapra Crime News: 2 दिनों से अपराधी कर रहे थे शिक्षिका का पीछा, स्कूल में घुसकर मारी दो गोलियां

[ad_1]

संतोष कुमार गुप्ता
छपरा. बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला छपरा का है, जहां अपराधियों ने एक शिक्षिका को स्कूल में घुसकर गोली मार दी. शिक्षिका को गंभीर हालत में छपरा रेफर किया गया है. हालांकि इस घटना के बाद लोग अब विधि व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. गोली से घायल शिक्षिका को गंभीर हालत में छपरा से पटना रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल कायम है.

अपराधियों ने स्कूल में घुसकर शिक्षिका को मारी दो गोली
शिक्षिका का नाम नमिता कुमारी बताया जा रहा है. शिक्षिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार टोला में पढ़ाती है और आज भी स्कूल बंद होने के बाद कार्यालय का कार्य कर रही थी तभी दो की संख्या में बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और बैक टू बैक दो गोलियां मारी. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

घायल नमिता को पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

दो दिन से अज्ञात लोग नमिता का कर रहे थे पीछा
घायल शिक्षिका नमिता की बड़ी बहन कविता का कहना है कि पिछले 2 दिनों से कुछ अज्ञात लोग नमिता का पीछा कर रहे थे और उसे धमका रहे थे. उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने इस मामले में अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

मशरक की रहने वाली शिक्षिका नमिता कुमारी के ऊपर फायरिंग करने वाले कौन थे, इसका पता नहीं चल सका है. हालांकि घटना के बाद इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. लोग अब विधि व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं नगरा थानाध्यक्ष शिवनाथ राम इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

टैग: बिहार के समाचार, अपराध समाचार, सारण न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here