Home Bihar Buxer News : बक्सर में बड़ी संख्या में एकत्र हुए केसरी समाज लोग, कश्मीर से विस्थापन का बयां किया दर्द

Buxer News : बक्सर में बड़ी संख्या में एकत्र हुए केसरी समाज लोग, कश्मीर से विस्थापन का बयां किया दर्द

0
Buxer News : बक्सर में बड़ी संख्या में एकत्र हुए केसरी समाज लोग, कश्मीर से विस्थापन का बयां किया दर्द

[ad_1]

रिपोर्ट- गुलशन सिंह

बक्सर. जिले के डुमरांव नगर में केसरवानी वैश्य सभा की ओर से परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां मैट्रिक और इंटर के सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान उनका सदियों पुराना दर्द भी छलका.

इस संबंध में जानकारी देते हुए तरुण सभा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज केसरी ने बताया कि बिहार, यूपी, बंगाल व झारखंड में निवास करने वाले केसरी समाज के लोग 15वीं सदी में काश्मीर से विस्थापित होकर आए थे. उन्होंने बताया कि केसरी समाज महर्षि कश्यप के वंशज है और 15वीं शताब्दी मंस मुगलों के अत्याचार से उनके पूर्वज कश्मीर छोड़ने को मजबूर हुए थे.

समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से हर साल होता है कार्यक्रम
मनोज केसरी ने बताया कि कश्मीर से विस्थापित होने से पहले केसरी समाज के लोग वहां पर केसर की खेती करते थे. वहीं मुगलों के अत्याचार से तंग आकर केसरी समाज वहां से पलायन कर यूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल आदि प्रदेशों में बस गए. जहां सभी लोग अलग-अलग व्यवसाय शुरू कर अपना नया आशियाना बना लिया.

मनोज ने बताया कि अपने समाज को एकजुट रखने के लिए हर साल यह आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि उनकी पिछली पीढ़ी तक कश्मीर से जुड़ी स्मृतियां व जमीन के कागजात उनके पास थे। लेकिन, अब वो दस्तावेज शायद हीं किसी के यहां सुरक्षित होगा. उन्होंने इस दौरान केसरी समाज के कश्मीर से विस्थापन का दर्द और पूर्वजों के संबंध में कई कहानियां भी सुनाई.

मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
केसरवानी समाज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र केसरी तथा संचालन प्रदेश प्रवक्ता मनोज केसरी व तरुण सभा के अध्यक्ष अखिलेश केसरी ने किया. समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि समाज में गरीबी और अमीरी का भेदभाव नहीं होना चाहिए बल्कि पूरा समाज एक परिवार की कड़ी है.

केसरवानी समाज की मजबूती और संगठन की उत्थान को लेकर यह समारोह आयोजित की गयी है. समारोह में लोगों ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का संकल्प लिया और दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी समाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया. इस समारोह में पटना, सासाराम, बक्सर, पीरो, मोहनिया सहित अन्य जिलों से पहुंचे लोगों ने भी शिरकत किया.

वहीं आगत अतिथियों को आयोजकों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान समाज के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल बच्चों व मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

टैग: बिहार के समाचार, बक्सर न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here