Home Bihar Buxar Poisonous Liquor: बक्सर में ‘सफेद जहर’ से पांच मौतें, शराब में...

Buxar Poisonous Liquor: बक्सर में ‘सफेद जहर’ से पांच मौतें, शराब में मिलाया गया था व्हाइट केमिकल

0
86

[ad_1]

बक्सर: बक्सर बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के अंसारी गांव में 5 लोगों की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, 26 जनवरी के 1 दिन पहले वहां दारु मुर्गा पार्टी का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में कई लोग शामिल हुए थे, जहां उस पार्टी में कई लोगों ने शराब का सेवन किया था। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन शराब से हुई मौत को नहीं मान रही है। जिला प्रशासन की तरफ से यह कहा जा रहा है कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर बेसरा को प्रिजर्व कर दिया गया है। बेसरा की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि मौत की वजह क्या है।

Advertisement


वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों ने बताया कि देर रात पार्टी में उन लोगों को शराब में कुछ उजाला यानी व्हाइट केमिकल मिलाया गया था।जिसका उन लोगों ने सेवन किया था। वहीं मृतक के परिजनों की बात करें तो उन लोगों के साथ गांव वाले यह चीख-चीख कर बयान दे रहे हैं कि गांव में अवैध शराब का निर्माण जोरों से चल रहा है और प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ था। इसके कारण यह घटना घटी और 5 लोग असमय मौत के गाल में समा गए।

Advertisement

अस्पताल में भर्ती शख्स ने व्हाइट केमिकल के सेवन की बात बताई: एसपी
घटना के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने मुरार के थाना प्रभारी और स्थानीय चौकीदार को निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले पर कई बिंदुओं पर पुलिसिया छानबीन चल रही है। इस मौत कांड में व्हाइट केमिकल एक अबूझ पहेली बनी हुई है। घटना के संदर्भ में बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि एक अस्पताल में इलाजरत व्यक्ति ने व्हाइट केमिकल के सेवन करने की बात बताई है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

मौके से बरामद हुए कुछ पैकेज को जांच के लिए लैब भेजा: डीएम
एसपी ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सकता है कि इन लोगों की मौत की वजह क्या है। व्हाइट केमिकल क्या था, इसके बारे में जांच के बाद बताया जा सकता है। वहीं इस मामले पर बक्सर के डीएम अमन समीर ने बताया कि पांच लोगों की व्हाइट केमिकल पीने की बात कही जा रही है। मौके से कुछ पैकेट बरामद किए गए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है।

इस पांच लोगों की हुई मौत
मृतकों में अमसारी गांव के राजनारायण सिंह के पुत्र आनंद कुमार सिंह (40 वर्ष), कामेशर सिंह के पुत्र भिरूंग सिंह (38 वर्ष), सावन मुसहर के पुत्र सुकुल मुसहर (39 वर्ष), गोपाल सिंह के पुत्र मिंकू सिंह उर्फ जितेद्र सिंह (40 वर्ष) और शिवमोहन यादव (50 वर्ष) शामिल हैं।

Advertisement

वजह चाहे जो भी हो इस घटना के बाद कई परिवार उजड़ गए हैं और गांव में सिर्फ और सिर्फ चीख-पुकार ही सुनाई दे रही है आखिर कौन है इसका गुनाहगार और क्या मिलेगी उनको सजा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

buxar

घटना के बाद मौके पर जमा लोगों की भीड़

Advertisement

[ad_2]

Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here