Home Bihar Bridge Collapsed: पूर्णिया में कनकई नदी का कहर, पलक झपकते ही पुल ध्वस्त, कई घर पानी में विलीन

Bridge Collapsed: पूर्णिया में कनकई नदी का कहर, पलक झपकते ही पुल ध्वस्त, कई घर पानी में विलीन

0
Bridge Collapsed: पूर्णिया में कनकई नदी का कहर, पलक झपकते ही पुल ध्वस्त, कई घर पानी में विलीन

[ad_1]

पूर्णिया: पांच नदियों से घिरा पूर्णिया का बायसी अनुमंडल इन दिनों नदियों के कहर से कराह रहा है। कई गांवो में महानंदा, कनकई और परमान नदी के भीषण कटाव से लोग परेशान हैं। कोई अपने आशियाने को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं तो कोई सड़कों पर शरण लिए हैं। कहीं पुल ध्वस्त हो रहा है तो कहीं घर कटकर नदी में विलीन हो रहा है। अमौर प्रखंड के तालबाड़ी गांव में कनकई नदी के कटाव के कारण 50 फीट लम्बा एक पुल ध्वस्त हो गया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर बने इस पुल के ध्वस्त होने से अमौर प्रखंड के डहुवाबाड़ी से नहराकोल के बीच आवागमन ठप हो गया है। हजारों लोगों के लिए आने जाने का एक मात्र साधन नाव है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कनकई नदी के कटाव के कारण अब तक 100 से अधिक घर कटकर नदी में समा चुका हैं। इसके अलावा महानंदा और परमाण नदी के कटाव के कारण भी कई गांवों में कटाव हो रहा है। बायसी के ताराबारी, चनकी, सीमलवाड़ी, मडवा समेत कई गांव में नदी का भीषण कटाव हो रहा है। प्रशासन की ओर से कटाव निरोधक काम भी किया जा रहा है, जिससे लोगों में थोड़ी राहत जरूर है।


नदी कटाव के कारण लोग अपने कच्चे पक्के आशियाने को छोड़कर सुरक्षित स्थलों पर जा रहे हैं। नदी कटाव को रोकने के लिए गांव के ही तैयब ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 70 लाख की लागत से तालबाडी गांव में कटाव निरोधक काम भी किया गया। लोगों का कहना है कि जब तक इसका स्थाई निदान नहीं होगा, तब तक लोग नदी के कटाव के कारण लोग विस्थापित होते रहेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल भी तालबाड़ी गांव में स्कूल, आंगनवाड़ी कटकट नदी में विलीन हो चुका था।

इस बार फिर कटाव ने भीषण रूप धारण कर लिया है। वहीं प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ ने कहा कि जल संसाधन विभाग की ओर से कटाव प्रभावित जगहों पर कटाव निरोधक काम किया जा रहा है, जो भी कटाव पीड़ित हैं, उनकी सूची बनाकर उन्हें हर संभव मदद और मुआवजा दिया जाएगा।

पूर्णिया से नमिता कुमारी की रिपोर्ट

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here