Home Bihar Board Exams 2023: ‘सर फेल हो गई तो शादी टूट जाएगी…’ परीक्षा की कॉपी में मिला अजब-गजब निवेदन

Board Exams 2023: ‘सर फेल हो गई तो शादी टूट जाएगी…’ परीक्षा की कॉपी में मिला अजब-गजब निवेदन

0
Board Exams 2023: ‘सर फेल हो गई तो शादी टूट जाएगी…’ परीक्षा की कॉपी में मिला अजब-गजब निवेदन

[ad_1]

नई दिल्ली (Board Exams 2023, Funny Answer Sheet). ज्यादातर बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. इस साल भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले परीक्षाएं करवाने और रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया है. हर बार की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड स्टूडेंट्स की फनी आंसर शीट खूब वायरल हो रही हैं (Viral Answer Sheet).

बिहार बोर्ड परीक्षार्थियों ने अपनी आंसर शीट में अजब-गजब बातें लिखी हैं. बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़वाने के लिए किसी ने बीमारी का बहाना बनाया है तो किसी ने पिता की डांट-मार से बचाने का निवेदन किया है (Answer Sheet gone Viral). इन्हीं वायरल कॉपीज के बीच एक ऐसी आंसर शीट वायरल हो रही है, जिसमें स्टूडेंट ने अपनी शादी के लिए मदद मांगी है (Viral copy of Student).

आपके शहर से (पटना)

खुद को बना दिया बेटी
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा की एक आंसर शीट सोशल मीडिया पर गजब वायरल हो रही है. इसमें छात्रा ने कॉपी चेक करने वाले शिक्षक से खास रिश्ता जोड़ने की कोशिश की है. उसने कहा है कि आप मुझे अपनी बेटी ही समझें और उसी के आधार पर पास कर दें. ऐसी कॉपी मिलने पर शिक्षक भी असमंजस में पड़ जाते हैं कि परीक्षार्थी को क्या ही नंबर दें (Funny Answers In Exam).

शादी बचा लीजिए..
एक अन्य कॉपी में छात्रा ने अपनी शादी तय होने की बात लिखी है. उसने कॉपी चेक करने वाले शिक्षक से उसे पास करने की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि अगर वह फेल हो गई तो उसकी शादी टूट जाएगी और इससे उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. यह सब छात्रा ने सवाल के जवाब में लिखा है. इससे इतना तो स्पष्ट है कि उसने बोर्ड परीक्षा की बिल्कुल भी तैयारी नहीं की थी.

ये भी पढ़ें:
एक्टर से दूसरी शादी, सोशियोलॉजी में एमए, विवादों से नाता, 1992 में बनीं IAS अफसर
IAS बनना चाहते हैं? आज से ही टीवी पर देखना शुरू कर दें ये प्रोग्राम

टैग: Ajab Gajab, बिहार बोर्ड परीक्षा, अजीब कहानी, वायरल फोटो

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here