Home Bihar Blast in Bihar : बक्सर में घर के अंदर धमाका, महिला घायल; इसी हफ्ते नालंदा-नवादा में भी फटा था बम

Blast in Bihar : बक्सर में घर के अंदर धमाका, महिला घायल; इसी हफ्ते नालंदा-नवादा में भी फटा था बम

0
Blast in Bihar : बक्सर में घर के अंदर धमाका, महिला घायल; इसी हफ्ते नालंदा-नवादा में भी फटा था बम

[ad_1]

बिहार में ब्लास्ट: बक्सर में घर के अंदर धमाका, महिला घायल

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बक्सर में बम विस्फोट होने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बालदेवा गांव की है। घायल महिला बालदेवा निवासी रामनाथ राम की पत्नी शांति देवी (65 वर्ष) बताई जाती है। घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि शांति देवी सुबह तकरीबन चार बजे चाय बनाने के लिए घर में रखी गुड़ की भेली को घर की छत पर रखे सिलवट पर ले जाकर कूटने लगी। लेकिन जिसे वह गुड़ की भेली समझ रही थी वह विस्फोटक निकला। जिस पर एक लोढ़ा मारते ही वह ब्लास्ट कर गया। धमाका इतना जोरदार था कि दूर दूर तक के लोग धमाके से सहम गए। फिलहाल परिजनों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घर की तलाशी भी किया लेकिन फिलहाल किसी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हो सका है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here