Home Bihar BJP का स्थापना दिवस: आरा में बोले पूर्व डिप्टी CM 2024 में 400 के पार होगा आंकड़ा, बिहार भी जीतेंगे

BJP का स्थापना दिवस: आरा में बोले पूर्व डिप्टी CM 2024 में 400 के पार होगा आंकड़ा, बिहार भी जीतेंगे

0
BJP का स्थापना दिवस: आरा में बोले पूर्व डिप्टी CM 2024 में 400 के पार होगा आंकड़ा, बिहार भी जीतेंगे

[ad_1]

आरा. गुरुवार को बीजेपी ने बड़े धूमधाम से अपना स्थापना दिवस मनाया. आरा में हुए कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी पहुंची. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तार किशोर प्रसाद ने कहा कि आज हमें पार्टी के स्थापना दिवस के दिन उन सभी महिषियों को याद करना चाहिए जिन्होंने हमे धरातल से आसमान तक पहुंचाया. हम मात्र दो सांसदों से शुरूआत किए थे और आज 300 पार कर सबसे बड़ी पार्टी बन गए. स्वतंत्रता के बाद साम्यवाद और समाजवादी विचारधारा के साथ राष्ट्रवादी विचार धारा का भी उदय हुआ.

उन्होंने कहा कि 1980 मे भारतीय जनता पार्टी के स्थापना के 15 वर्षो बाद अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व मे सरकार बनी और फिर एक गरीब का बेटा, चाय बेचनेवाला नरेन्द्र मोदी 2014 और 2019 मे देश का प्रधानमंत्री बना. आज हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गए हैं. देश नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दिन प्रतिदिन विकास कर रहा है और आज हम विश्वगुरु बनने के राह पर फिर एक बार आगे बढ़ चुके हैं. हम फिर 2024 में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे और बिहार की चालीस में से चालीस सीटें जीतवाएंगे. 2025 में भी बिहार में हमारी सरकार बनेगी.

आरा की पूर्व सांसद श्रीमती मीना सिंह ने भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा दोहराते हुए कही कि जीवन के अंतिम समय तक पार्टी के लिए समर्पित रहूंगी और पार्टी जो भी जिम्मेदारी हमे देगी उसे पूर्ण रुप से निभाउंगी. पूर्व कृषि मंत्री सह आरा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने पार्टी को ऊंचाई तक पहुंचाने मे पूर्व के कार्यकताओं को याद करते हुए कहा कि उन सभी महापुरुषों ने अपना प्राण न्योछावर कर पार्टी और देश के लिए त्याग किया. भारतीय जनता पार्टी गंगा की तरह पवित्र और अविरल बहनेवाली पार्टी है. हम सभी के लिए आदर्श बनेंगे.

बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि जमीन से आसमान तक कैसे स्थापित किया जाता है,वह भाजपा ही बताता है. लोकसभा मे कभी दो सीट पर सिमटने वाली पार्टी आज 300 पार हो गई और 2024 में यह आंकड़ा 400 भी पार हो जाएगी. कार्यक्रम संयोजक सूर्यभान सिंह ने स्थापना दिवस पर किए जा रहे कार्यों जिसमे झंडातोलन, प्रधानमंत्री का संबोधन, दिवाल लेखन, स्वास्थ्य शिविर, बूथ सशक्तिकरण आदि सहित सप्ताह पखवाड़ा मनाने की बात कही. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने किया.

इस मौके पर आरा की महापौर इंदु देवी, नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव, कुढनी के नवनिर्वाचित विधायक केदारनाथ गुप्ता, पूर्व विधायक श्रीमती मुनी देवी, तरारी के पूर्व प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी, प्रदेश प्रवक्ता संतोष पाठक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय सिंह, हरेन्द्र पांडेय, भुवर ओझा, विशाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष लव पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी, जिला मीडिया संयोजक संजय कुमार सिंह, प्रो.किस्मत सिंह, प्रेम पंकज ललन, जिला पार्षद वंदना राजवंशी, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

टैग: एआरए न्यूज, बिहार के समाचार, बी जे पी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here