Home Bihar Bihar Weather Forecast : बिहार में बढ़ने लगी गर्मी, पटना समेत कई जिलों में पारा 35 के पार

Bihar Weather Forecast : बिहार में बढ़ने लगी गर्मी, पटना समेत कई जिलों में पारा 35 के पार

0
Bihar Weather Forecast : बिहार में बढ़ने लगी गर्मी, पटना समेत कई जिलों में पारा 35 के पार

[ad_1]

Bihar Weather Forecast Today : बिहार में अब जल्द ही गर्मी पूरे शवाब पर दिखने वाली है। अप्रैल के पहले हफ्ते में ही कई जिलों में पारा 35 से 38 के पार जा चुका है। राजधानी पटना में मंगलवार की दोपहर जबरदस्त गर्मी का अहसास हुआ। सबसे ज्यादा तापमान शेखपुरा जिले में रिकॉर्ड किया गया।

बिहार समर 1200x900
पटना: बिहारवालों को जल्द ही गर्मी सताने वाली है। हालांकि इसकी झलक अप्रैल के पहले हफ्ते से ही दिखनी शुरू हो गई है। उधर मौसम विभाग ने अगले 4 दिन के पूर्वानुमान में बिहार में कही भी बारिश की संभावना नहीं जताई है। ऐसे में ये तय हो गया है कि गर्मी अब बढ़नी शुरू होगी। वहीं तापमान की बात करें तो राज्य के कई जिलों में पारा तेजी से ऊपर चढ़ा है। मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान शेखपुरा जिले में रिकॉर्ड किया गया जो 39 डिग्री सेल्सियस था। वहीं गर्म दोपहर से पटना, गया, डेहरी, जमुई और वैशाली तपते रहे। इसके अलावा बाकी जिलों में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी पढ़िए

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मौसम वैज्ञानिक नेहा कुमारी के मुताबिक ‘मौसम विश्लेषण के अनुसार समुद्र तल से औसत 0.9 किमी ऊपर एक ट्रफ झारखंड से आंतरिक ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, रॉयल सीमा होते हुए दक्षिण आंतरिक तमिलनाडु तक बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तर पश्चिम भाग के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में हल्की बारिश की संंभावना है। वहीं अगले चार पांच दिनों के दौरान प्रदेश के अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है।’

इन जिलों में ज्यादा गर्मी, देखिए तापमान
शेखपुरा, पटना और गया समेत कई जिलों में मंगलवार को सूर्य देव की तपिश से लोग हलकान हुए। इन जिलों में पारा 35 के पार चला गया। मंगलवार को कुछ जिलों का तापमान कुछ इस तरह से है।

  • शेखपुरा- 39 डिग्री सेल्सियस
  • पटना- 38.2 डिग्री सेल्सियस
  • गया- 38.5 डिग्री सेल्सियस
  • डेहरी- 38.4 डिग्री सेल्सियस
  • जमुई- 37.8 डिग्री सेल्सियस
  • वैशाली- 37.7 डिग्री सेल्सियस

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय पटना समाचार की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here