Home Bihar Bihar School Closed: पटना के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद, ठंड की वजह से डीएम ने जारी किया आदेश

Bihar School Closed: पटना के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद, ठंड की वजह से डीएम ने जारी किया आदेश

0
Bihar School Closed: पटना के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद, ठंड की वजह से डीएम ने जारी किया आदेश

[ad_1]

पटना: बिहार के सरकारी स्कूल 26 दिसबंर से 31 दिसंबर तक ( सोमवार से शनिवार ) बंद रहेंगे। सभी सरकारी स्कूल कक्षा एक से लेकर आठ तक के बंद रहेंगे। इस बाबत पटना डीएम ने आदेश जारी कर दिए है। ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद करने का निर्देश दिया था। उसी को देखते हुए पटना डीएम ने जिले के सभी सरकारी स्कूलों को बंद करना का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, शीतलहर को देखते हुए पटना जिले के सभी सरकारी स्कूल 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे।

बता दें कि कि राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के कारण लोगों का बुरा हाल है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी बिहार में बारिश की स्थिति पैदा कर रही है। यही नहीं, शनिवार को पटना के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में बारिश हुई थी। बीते 24 घंटे में पटना, छपरा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के कई इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई थी। इसके अलावे प्रदेश के कई इलाकों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी की खबर है। बारिश होने के कारण ठंड अचानक बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी पटना का अधिकतम तापमान जहां 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की माने तो पूरे प्रदेश में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा के कारण ठंड बढ़ गई है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में कोहरा देखने को मिल रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here