Home Bihar Bihar Sand Mafia : भोजपुर में बालू की लूट फिर शुरू! बिना पूंजी के धंधे पर माफिया की नजर

Bihar Sand Mafia : भोजपुर में बालू की लूट फिर शुरू! बिना पूंजी के धंधे पर माफिया की नजर

0
Bihar Sand Mafia : भोजपुर में बालू की लूट फिर शुरू! बिना पूंजी के धंधे पर माफिया की नजर

[ad_1]

हाइलाइट्स

  • भोजपुर में नहीं थम रहा सोन नदी से अवैध बालू उत्खनन
  • बड़हरा के सेमरा में अवैध बालू खनन का वीडियो वायरल
  • बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों पर बालू लोड करते दिख रहे लोग
  • माफिया के डर से दूर खेत में छिप कर बनाया गया वीडियो

आरा : बिहार में बालू माफिया फिर से बेकाबू होता दिख रहा है। खासकर भोजपुर जिले के उन इलाकों में जहां से सोन नदी गुजरती है। जहां मौका मिलता है वहीं से बालू निकासी का काम शुरू हो जाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि बिना पूंजी के धंधे में खरीदार की कोई कमी नहीं है। रिस्क उठाइए और मालामाल हो जाइए के इस कारोबार पर माफिया की नजर है।

बड़हरा इलाके में सोन से बालू की अवैध खुदाई
भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र में अवैध ढंग से बालू का खनन किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो सेमरा गांव के सोन नदी के तटवर्ती इलाकों का है। इसमें अवैध ढंग से खनन कर बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों पर बालू लोड करते हुए दिख रहा है। वीडियो बनाने वाले ने बालू माफिया के डर से इसे दूर खेत में छिप कर बनाया है। वीडियो वायरल होते ही खनन विभाग सहित क्षेत्रीय पुलिस के होश उड़ गए हैं। हालांकि एनबीटी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

दूसरे एरिया की बात कह पुलिस ने झाड़ा पल्ला
कहा जा रहा है कि शनिवार को एक पंचायत प्रतिनिधि के पति की ओर से अवैध बालू खनन का काम किया गया। लगभग 40 से 50 ट्रैक्टरों पर बालू लोड किया गया। रास्ता नहीं होने के बाद भी दबंगई के बल पर किसानों की फसल लगी खेतों को बर्बाद कर इन गाड़ियों को ले जाया गया। मारपीट के डर से किसान चुप रहने के साथ फसल की बर्बादी देखते रहे। बड़हरा के थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि इस गांव की आबादी वाला क्षेत्र स्थानीय थाना क्षेत्र में पड़ता है। सोन नदी का तटवर्ती इलाका कोईलवर थाना अंतर्गत आता है।

कोईलवर से बड़हरा तक बालू की लूट
अवैध ढंग से बालू का खनन कर ज्यादा रुपए कमाने का ये धंधा कोईलवर और बड़हरा के दियारा इलाके में जोरों पर है। बिना पूंजी के धंधे से बालू धंधेबाज काफी कमाई कर रहे है। इससे राजस्व को बहुत बड़ी क्षति पहुंच रही है। जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से कठोर कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। इसके लिए इस धंधे में शामिल लोग जान की भी बाजी लगा दे रहे हैं। दो दिन पहले बालू के अवैध खनन को लेकर राजापुर कामलुचक बालू घाट पर दो पक्षों में हुए गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी।

बड़हरा में ही दूसरी दर्दनाक घटना
वहीं, बड़हरा थाना क्षेत्र में ही सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बबूरा पुल के पास युवक पेट्रोल पंप से तेल लेकर बाहर निकल ही रहा था कि बेकाबू गैस टैंकर ने रौंद डाला। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया। बाद में भारी संख्या में पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों को वहां से हटाया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here