Home Bihar Bihar: RJD MLC सुनील सिंह का निलंबन वापस, विपक्षी सदस्यों के खेद जताने पर सभापति ने किया रद्द

Bihar: RJD MLC सुनील सिंह का निलंबन वापस, विपक्षी सदस्यों के खेद जताने पर सभापति ने किया रद्द

0
Bihar: RJD MLC सुनील सिंह का निलंबन वापस, विपक्षी सदस्यों के खेद जताने पर सभापति ने किया रद्द

[ad_1]

पटना. बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में विपक्षी सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से खेद जताये जाने के बाद आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह (RJD MLC Sunil Singh) का निलंबन वापस ले लिया गया है. मंगलवार को आरजेडी के एमएलसी रामचंद्र पूर्वे, कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र और सीपीएम के एमएलसी केदार पांडेय ने सुनील कुमार सिंह के व्यवहार पर खेद व्यक्त करते हुए सभापति अवधेश नारायण सिंह से उनके निलंबन को वापस लिए जाने का आग्रह किया था.

विपक्षी सदस्यों की अपील पर विधान परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने सोमवार को पारित अपने आदेश को रद्द कर दिया. इस आदेश के तहत आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह को सदन की कार्यवाही में भाग लेने से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था.

विपक्षी सदस्यों ने कहा कि वो सुनील कुमार सिंह की ओर से खेद व्यक्त करना चाहते हैं. वहीं, जेडीयू के सदस्य उपेंद्र कुशवाहा, बिजेंद्र यादव और नीरज कुमार ने मांग की कि सदन में उपस्थित होने पर आरजेडी एमएलसी को माफी मांगने के लिए कहा जाए.

कार्यवाहक अध्यक्ष ने रामचंद्र पूर्वे को आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह को यह सूचित करने के लिए कहा कि वो कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि सुनील सिंह कार्यवाही के अंत तक उपस्थित नहीं हुए.

बता दें कि आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ तीखी टिप्पणी करने के बाद सदन की कार्यवाही से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था. सुनील सिंह ने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार की एक तस्वीर को सदन के भीतर लहराया था तथा कविता पाठ के जरिये परोक्ष रूप से नीतीश कुमार के बीजेपी से नाता तोड़ लिए जाने के कुछ साल बाद एनडीए में उनकी वापसी का जिक्र किया गया था.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार विधान परिषद, बिहार के समाचार हिंदी में, बिहार की राजनीति, RJD news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here