Home Bihar Bihar Politics: वीआईपी चीफ मुकेश सहनी की डूबी नैया तो राबड़ी देवी बोलीं- जैसी करनी वैसी भरनी

Bihar Politics: वीआईपी चीफ मुकेश सहनी की डूबी नैया तो राबड़ी देवी बोलीं- जैसी करनी वैसी भरनी

0
Bihar Politics: वीआईपी चीफ मुकेश सहनी की डूबी नैया तो राबड़ी देवी बोलीं- जैसी करनी वैसी भरनी

[ad_1]

पटना: वीआईपी (VIP) चीफ और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (मुकेश सहानी) के विधायकों ने ‘नाव’ का सवारी छोड़ कमल पर सवार हो गए हैं। बुधवार को मुकेश सहनी के तीनों विधायकों ने बीजेपी (BJP) जॉइन कर ली। आशंका जताई जा रही है कि कुछ दिनों में मुकेश सहनी से मंत्री पद से भी छीन लिया जाएगा। इन सब के बीच राबड़ी देवी (राबड़ी देवी) ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुकेश सहनी ने जैसा किया है, उन्हें उसका फल मिला है। मुकेश सहनी ने पहले तेजस्वी (Tejashwi Yadav) पर उनके पीठ में खंजर भोंकने का आरोप लगाया था। अब जेडीयू (JDU) और बीजेपी ने वीआईपी की पीठ में खंजर भोंका है।

बीजेपी-जेडीयू ने सहनी की पीठ में भोंका खंजर: राबड़ी देवी
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। जेडीयू और बीजेपी मिलकर इस सरकार को चला रही है। दोनों ने मुकेश सहनी की पीठ में खंजर भोंका है। बता दें, बुधवार को जिस तरीके से बीजेपी ने वीआईपी की नाव बीच मझधार में डुबा दी। वह आज बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान चर्चा का विषय बना रहा। बीजेपी ने वीआईपी के तीनों विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया और मुकेश सहनी को बिना ‘नाव’ का मल्लाह बना दिया है।
‘मुकेश सहनी ने अपने दुर्भाग्य को खुद न्यौता दिया, अब आगे BJP और वो जानें’… VIP चीफ की नीतीश से लगी आखिरी उम्मीद भी ध्वस्त
लीपापोती कर रही सरकार: राबड़ी देवी
गांधी मैदान में फूड प्वाइजनिंग की वजह से 157 बच्चे बीमार पड़ गए। इसपर राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मामले में लीपापोती करती है। पत्रकारों से उन्होंने कहा कि इस मामले पर आप सरकार से सवाल पूछिए कि आखिर कैसे बच्चे बीमार हुए।

Son of Mallah Mukesh Sahani की किस बात से चिढ़कर बीजेपी ने उनकी पॉलिटिक्स खत्म करने की ठान ली?

Bihar Politics: वीआईपी चीफ मुकेश सहनी की डूबी नैया तो राबड़ी देवी बोलीं- जैसी करनी वैसी भरनी

Bihar Politics: वीआईपी चीफ मुकेश सहनी की डूबी नैया तो राबड़ी देवी बोलीं- जैसी करनी वैसी भरनी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here