Home Bihar Bihar politics : परिवारवाद पर PM मोदी ने नीतीश को सराहा तो शिवानंद तिवारी ने कसा तंज

Bihar politics : परिवारवाद पर PM मोदी ने नीतीश को सराहा तो शिवानंद तिवारी ने कसा तंज

0
Bihar politics : परिवारवाद पर PM मोदी ने नीतीश को सराहा तो शिवानंद तिवारी ने कसा तंज

[ad_1]

पटना: समाजवादी राजनीति में परिवारवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की तो आरजेडी ने तंज कसा है। वरिष्ठ समाजवादी और आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार के परिवार में कोई राजनीति में आने वाला है ही नहीं तो वह परिवारवाद क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश के बेटे की राजनीति में कोई दिलचस्पी है नहीं और पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है।

बुधवार को RJD की कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले पत्रकारों ने शिवानंद तिवारी से कहा कि नीतीश कुमार की फैमिली से कोई राजनीति में नहीं है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की है। इसपर शिवानंद तिवारी ने कहा, ‘नीतीश कुमार के बेटे निशांत के बारे में सबको पता है कि उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। दुर्भाग्य से नीतीश कुमार की पत्नी मंजू जी का पहले ही निधन हो चुका है। ऐसे में उनके परिवार में कोई राजनीतिक उत्तराधिकारी है ही नहीं तो भले ही आप उन्हें महान बता दीजिए। उन्होंने कहा कि राजनीति में परिवार आगे बढ़े इसके लिए उत्तराधिकारी होना भी बेहद जरूरी है। जब नीतीश कुमार के पास कोई उत्तराधिकारी ही नहीं तो उनके बारे में चाहे जो कहिए।

सीएम नीतीश को पीएम की ओर से समाजवादी कहे जाने पर भी शिवानंद तिवारी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दिन भर में सैकड़ों झूठ बोलते हैं। प्रधानमंत्री जिस तरह झूठी बातों का प्रचार करते हैं, उसे राजनीति का स्तर नीचे गया है। तिवारी ने यह भी कहा कि लोहिया ने शादी नहीं की थी इसलिए उनका कोई उत्तराधिकारी राजनीति में नहीं आया। जॉन फर्नांडिस ने शादी की तो उनकी पत्नी के साथ संबंध आगे नहीं चले। वह दोनों अलग-अलग रहे उनकी भी कोई संतान नहीं थी।
PM Narendra Modi First Interview: नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या? परिवारवाद पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने की थी CM नीतीश की तारीफ

बुधवार को एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने यूपी चुनाव में परिवारवाद पर कहा कि मैं समाज के लिए हूं परन्तु मैं जो नकली समाजवाद की चर्चा करता हूं ये पूरी तरह परिवारवाद है। लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या? जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या? नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या?
PM Modi Interview: पीएम मोदी ने कानून व्यवस्था पर थपथपाई सीएम योगी की पीठ, कहा- रात को भी बाहर निकल सकती हैं यूपी की लड़कियां
उन्होंने आगे कहा कि परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है। जब परिवार ही सर्वोपरि होता है, परिवार को बचाओ पार्टी बचे न बचे, देश बचे न बचे। ये जब होता है तो सबसे बड़ा नुकसान प्रतिभा को होता है। सार्वजनिक जीवन में जितनी अधिक प्रतिभा आए वो जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ नेता निजी स्वार्थ के लिए विविधता को एक दूसरे से साथ विरोध के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले 50 साल उन्होंने यही किया है, हर बात पर देश को बांटों और राज करो।
Narendra Modi: पीएम मोदी ने याद दिलाया ‘दो लड़कों’ का ‘दो गधों’ वाला बयान, कहा- जनता ने हिसाब कर दिया था
पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक बार किसी ने मुझे चिट्ठी भेजी थी कि यूपी में समाजवादी पार्टी के परिवार से 45 लोग ऐसे थे जो किसी न किसी पद पर थे। किसी ने मुझे कहा कि उनके पूरे परिवार में 25 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है। देश की आज जो हालत है उसमें सबसे जिम्मेदार कोई मुख्य धारा है तो वे कांग्रेस है। इस देश को जितने प्रधानमंत्री मिले उसमें अटल जी और मुझे छोड़कर सारे प्रधानमंत्री कांग्रेस स्कूल के ही थे।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस की कार्यशैली और विचारधारा के आधार सम्प्रदायवाद, जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हैं। अगर यही इस देश की मुख्य धारा में रहेगा तो देश का कितना बड़ा नुकसान होगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here