Home Bihar साल पूरा होने पर मंत्री जी ने उपलब्धियां गिनाईं और टारगेट बताए, कहा – बनेगी 570 किमी सड़क

साल पूरा होने पर मंत्री जी ने उपलब्धियां गिनाईं और टारगेट बताए, कहा – बनेगी 570 किमी सड़क

0
साल पूरा होने पर मंत्री जी ने उपलब्धियां गिनाईं और टारगेट बताए, कहा – बनेगी 570 किमी सड़क

[ad_1]

पटना. बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार और दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ कुछ अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. इसके बाद 9 फरवरी को कैबिनेट का विस्तार हुआ. मंत्रिमंडल विस्तार में कई नए चेहरे शामिल किए गए थे. 9 फरवरी 2022 को इनके कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा हो गया है. अब मंत्री अपने-अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाने में जुटे हैं.

पथ निर्माण विभाग में अपने कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने के पर मंत्री नितिन नवीन ने ‘जुड़ता बिहार-आत्मनिर्भर बिहार’ स्मारिका का लोकार्पण किया है. इसमें उन्होंने 1 वर्ष की अपनी उपलब्धियों का बखान किया है. नितिन नवीन ने कहा कि 1 साल में मंत्री के तौर पर हमने बहुत कुछ सीखा है. सभी पुरानी योजनाओं में गति आई है. मुंगेर ब्रिज, अटल पथ फेज-2, पटना डोभी सड़क और महात्मा गांधी सेतु पर बन रहे पुल पर तेजी से काम हुए हैं. कोरोना के कारण कुछ योजनाओं में देरी जरूर हुई है, लेकिन समय रहते उसे पूरा कर लिया जाएगा. कई प्रमुख योजनाओं पर काम पूरे हो गए हैं.

नितिन नवीन ने पटना शहर की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लोहिया पथ चक्र के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है. दिसंबर में दूसरे चरण का काम खत्म हो जाएगा. 1 वर्ष में 570 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है. हमारे कार्यकाल में 5 हजार 585 करोड़ की योजना स्वीकृत हुईं. आमस दरभंगा बिहार का पहला एक्सप्रेसवे होगा. बिहार का दूसरा एक्सप्रेसवे सिलीगुड़ी से गोरखपुर तक बनाया जाएगा. यह 400 किलोमीटर बिहार से हो कर गुजरेगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र की सड़क बनाने के लिए 26536 करोड़ की योजना है. औरंगाबाद, गया और बांका जिले में 189 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी. सुल्तानगंज से देवघर तक कांवरिया पथ का निर्माण किया जाएगा.

वहीं पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि पुल के रखरखाव के लिए पुल मेंटेनेंस पॉलिसी लाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार 2035 तक का रोडमैप तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द जारी किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा बिहार में भारतमाला परियोजना के तहत जिला जहानाबाद, नालंदा और पटना में NH-119D के शिवरामपुर से रामनगर खंड को 4-लेन एक्सेस ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण पर पथनिर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि भारतमाला योजना के तहत इस प्रोजेक्ट की स्वकृति भारत सरकार से मिली है. इसके एक हिस्से का काम पहले से किया जा रहा है. केंद्र सरकार से बिहार को लगातार मदद मिल रही है.

वहीं, नितिन नवींन के 1 साल पूरा होने पर अपने विभाग की उपलब्धियों के बखान पर विपक्ष ने भी चुटकी ली है. राजद नेता श्याम रजक ने कहा कि 1 साल के कार्यकाल पूरा होने पर इनके द्वारा किए गए कार्यों को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाना चाहिए.

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar News, Bihar politics

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here