Home Bihar Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा से ललन सिंह ने हिसाब मांगा या उनको अल्टीमेटम दिया?

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा से ललन सिंह ने हिसाब मांगा या उनको अल्टीमेटम दिया?

0
Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा से ललन सिंह ने हिसाब मांगा या उनको अल्टीमेटम दिया?

[ad_1]

पटना. जेडीयू पार्लियामेंट्री बोर्ड के नेशनल प्रेसिडेंट उपेन्द्र कुशवाहा के बयान के बाद जदयू के बड़े-बड़े नेता बीजेपी के संपर्क में है, जदयू के भीतर जबरदस्त हलचल मची हुई है. उपेन्द्र कुशवाहा के बयान के बाद बिहार की सियासत में इस बयान के मायने खोजे जा रहे थे, लेकिन इन तमाम सवालों का जवाब जदयू के नेशनल प्रेसिडेंट ललन सिंह ने न्यूज18 से बातचीत के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा के बयान पर जदयू का स्टैंड साफ कर दिया.

दरअसल, नीतीश कुमार के बयान के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि जदयू का कोई नेता बीजेपी के संपर्क में नहीं है. एक जो थे उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. अब ये तो उपेन्द्र कुशवाहा ही बताएं कि जदयू का कौन नेता बीजेपी के संपर्क में है. ललन सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा के उस बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि जदयू कमजोर हो रही है. उन्होंने कहा कि जदयू पहले से मजबूत हो रही है, और उसके सदस्यों की संख्या भी बढ़ कर 75 लाख तक पहुंच गई है.

पार्टी में उपेंद्र कुशवाहा का क्या योगदान है?
ललन सिंह ने इसके बाद उपेन्द्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहते है कि उपेंद्र कुशवाहा को ये बताना चाहिए कि वे पार्टी में मजबूती से हैं या नहीं हैं. हमलोग तो जितने दिन से हैं उतने दिन से उनके साथ मजबूती के साथ खड़े रहे. उनकी हर समस्या का समाधान करते रहे. ललन सिंह आगे कहते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा को ये बताना चाहिये कि पार्टी को मजबूत करने में उनका क्या योगदान है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि उनके लोगों को भी पार्टी की सदस्यता की रसीद दी जाये, वे बतायें कि उनके लोगों ने कितने सदस्य बनाए.

ललन सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा पर जो सबसे बड़ा इशारो में हमला बोला वो उपेन्द्र कुशवाहा के लिए बेहद गंभीर माना जा रहा है. दरअसल, उपेन्द्र कुशवाहा ने एलान किया है कि 2 फरवरी को पूरे प्रदेश में महात्मा फूले समता परिषद के बैनर तले जगदेव प्रसाद की जयंती मनायी जाएगी. इस सवाल पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज साफ कर दिया कि उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू के अलावा किसी दूसरे बैनर के तले कार्यक्रम नहीं कर सकते हैं और ये बात उपेंद्र कुशवाहा को काफी पहले बता दी गई थी कि वे कोई भी कार्यक्रम पार्टी के बैनर तले ही करेंगे और उसमें जेडीयू के लोग ही शामिल होंगे. यही पंरपरा रही है और उपेंद्र कुशवाहा को इसका पालन करना होगा.

कुशवाहा को पार्टी ने पर्याप्त महत्व दिया
ललन सिंह उपेन्द्र कुशवाहा के उस आरोप पर भी पलटवार करते हुए कहते है कि जदयू में उन्हें पर्याप्त तवज्जो नहीं मिल रही है. इस पर कहते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी ने पर्याप्त महत्व दिया वे अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के लोगों को लेकर आये थे. उन्होंने अपने लोगों की जो भी सूची दी, उन सब लोगों को पार्टी में एडजस्ट किया, पार्टी के अंदर जो भी उनके लोग आये उस बारे में उपेंद्र कुशवाहा ने मुझसे बात की थी. मैंने तुरंत अपनी पार्टी की बैठक बुला कर सभी जिलाध्यक्षों को बुलाया औऱ कुशवाहा जी की समस्या का निराकरण भी किया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 24 जनवरी, 2023, 11:49 पूर्वाह्न IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here