Bihar Politics : शराबबंदी पर NDA के ‘चक्रव्यूह’ में उलझे नीतीश कुमार, फैसले पर रहेंगे अडिग?

Date:

[ad_1]

पटना
बिहार में जहरीली शराब पीने से लगातार हो रही मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ सरकार शराब बंदी कानून को लगातार सख्‍त बनाने में लगी है और बिहार को पूरी तरह से नशामुक्‍त करने की कोशिश में जुटी है। वहीं, हर बार जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की घटना सरकार के मंसूबे में पलीता लगा रहा है। घटना के बाद शराबबंदी कानून में संशोधन की मांग उठनी शुरू हो जाती है।


बीते दो महीनों की बात की जाए तो मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बेतिया, गया में जहरीली शराब से करीब 100 से अधिक लोग जान गवां चुके हैं। उस वक्‍त भी शराबबंदी कानून में संशोधन को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। कहा जा रहा था कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून में व्‍यापक बदलाव का फैसला ले सकते हैं। लेकिन नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में ये साफ कर दिया कि वो बिहार को नशा मुक्‍त राज्‍य बनाने के अपने फैसले पर अडिग हैं।

Advertisement

कानून को लेकर विपक्ष ही नहीं गठबंधन में तकरार
विपक्ष की बात की जाए तो वह लगातार हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव शराबबंदी कानून को सरकार की विफलता घोषित कर चुके हैं। नालंदा में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद एक बार फिर शराबबंदी कानून सवालों के घेरे में है। इस बार विपक्ष के साथ-साथ गठबंधन के साथी भी शराबबंदी कानून में संशोधन की मांग उठा रहे हैं।

Advertisement

गठबंधन के साथी हम प्रमुख जीतनराम मांझी शराबबंदी कानून के विरोध को लेकर मुखर हैं। पार्टी का कहना है कि शराबबंदी कानून में संशोधन से पहले जनता की राय ली जाए। वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी शराब बंदीकानून को लेकर अपनी अलग राय रख चुके हैं। वहीं, ताजा मामला बीजेपी और जेडीयू के बीच शराबबंदी कानून को लेकर हुए तीखे तकरार का है।

जेडीयू ने दिया बीजेपी को संदेश
कानून में संशोधन की चर्चा के तेज होते ही आज बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में 2016 से पूर्ण रूप शराबबंदी है और यह लागू रहेगी। उन्‍होंने कहा कि जो लोग इसके खिलाफ बोल रहे हैं, वे लोग भी सदन में दोनों हाथ खड़ा करके शराबबंदी कानून का समर्थन कर रहे थे। नीरज कुमार ने संशोधन की चर्चा को निराधार बताते हुए कहा कि लोगों ने शराबबंदी कानून का संमर्धन ह्यूमन चेन बना कर किया।

नीरज कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून लाते वक्‍त विपक्ष ने भी इसका स्‍वागत किया था। वहीं, उन्‍होंने ये साफ कर दिया कि बिहार में शराबबंदी कानून पर फिलहाल कोई संशोधन नहीं होने जा रहा है।

Advertisement

Bihar News : ‘गांधी मैदान में कराएंगे पियक्कड़ सम्मेलन’, नीतीश कुमार के ‘बहादुर’ पूर्व विधायक श्याम ने किया ऐलान

चिराग को बताया ‘लालटेन का चिराग’
शराबबंदी कानून में संशोधन की मांग और तेज हो चुकी राजनीति के बीच चिराग पासवान ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर राज्‍यपाल को एक पत्र लिखा। जिसमें उन्‍होंने जहरीली शराब पीने से हुई मौतों का जिम्‍मेदार मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को ठहराते हुए राष्‍ट्रपति शासन लगाने की। नीरज कुमार ने राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चिराग पासवान को आड़े हाथ लेते हुए उन्‍हें लालटेन का चिराग हैं। इसलिए वो इस तरह की बात कर रहे हैं।

Advertisement

शराब बंदी कानून में संशोधन की चर्चा के बीच आरजेडी के प्रवक्‍ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार यदि शराबबंदी कानून में बदलाव करती है और ये जनता के खिलाफ हुआ तो इसके खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाकर इसे खत्‍म किया जाएगा।

Bihar Politics : शराबबंदी पर NDA के चक्रव्यूह में उलझे नीतीश कुमार, फैसले पर रहेंगे अडिग?

Bihar Politics : शराबबंदी पर NDA के ‘चक्रव्यूह’ में उलझे नीतीश कुमार, फैसले पर रहेंगे अडिग?

Advertisement

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related