Home Bihar Bihar Politics : गुड़ खाए मगर गुलगुले से परहेज…! नीतीश की राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवारी पर जेडीयू और हम के पढि़ए बोल…

Bihar Politics : गुड़ खाए मगर गुलगुले से परहेज…! नीतीश की राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवारी पर जेडीयू और हम के पढि़ए बोल…

0
Bihar Politics : गुड़ खाए मगर गुलगुले से परहेज…! नीतीश की राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवारी पर जेडीयू और हम के पढि़ए बोल…

[ad_1]

बिहार की राजनीति में आज सुबह से सरगरमी है। सरगरमी राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवारी की बैटिंग को लेकर। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की इच्‍छा राष्‍ट्रपति बनने की नजर आ रही है। गैर करने वाली बात ये है कि नीतीश कुमार आज की तारीख में 4 बार के सबसे सफल मुख्‍यमंत्री हैं। बिहार में अब उनके लिए इससे बड़ा पद और कोई नहीं। ऐसे में अब नीतीश की मंशा राष्‍ट्रपति होने की है। लिहाजा इसके लिए अब माहौल तैयार करने की कोशिश जारी है।

पटना_ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दा के बाद मीडिया से बात...

बीच में नीतीश कुमार प्रतिकात्‍म तस्‍वीर

पटना : आज अचानक ये खबर मीडिया में लायी गई। जिसके बाद अब प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। जेडीयू के मंत्री नीरज कुमार (Neeraj ku,ar) ने कहा हमारे नेता नीतीश कुमार देश में सर्व मान्‍य नेता हैं। विकास में उनके फॉर्मूले को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर स्‍वीकार किया गया है नीरज कुमार ने कहा बिहारी अस्मिता हमारे नेता के लिए महत्वपूर्ण है। नीतीश कुमार ने प्रणब मुखर्जी (pranab Mukharjee) का समर्थन किया था। यह बात को ध्यान में रखते हुए कि बिहार बंगाल उड़ीसा झारखंड का विकास होगा। हम सब एक मूल के लोग हैं। इस लिए नीतीश कुमार ने यहां बिहारी मूल को देखा उन्होंने दलगत राजनीति नहीं देखा और उनका समर्थन किया। इसे नीतीश कुमार की राजनीतिक संदर्भ समझना चाहिए। नीरज कुमार ने कहा कि जब बिहारी मूल के प्रथम नागरिक बन रहे थे रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) जी तो उनका समर्थन किया। वह बिहार के महामहिम रहे हैं। इसलिए हमने उनका समर्थन किया। हमारे लिए बिहारी प्राइड की बात है। हमारे नेता बिहारी अस्मिता को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। नीरज कुमार ने कहा कि अभी जो मीडिया में बातें चल रही हैं वह तथ्यगत नहीं है। अभी राष्ट्रपति चुनाव भी नहीं चल रहा है।
सारी बातें कह कर अंत में कहा ऐसी बातों का कोई औचित्‍य नहीं
राजनीतिक गलियारे में मीडिया के माध्यम से जो चीजें चल रही हैं उसका कोई औचित्य नहीं है। कोई किसी से मिल ले तो इसका कोई मतलब है क्या। नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस के लोग क्या करते हैं उसके बारे में मुझे नहीं पता अगर उन्होंने कोई बैठक कर ली है तो अलग की बात है लेकिन नीतीश कुमार विकास की नजीर हैं। लेकिन मेरा यह मानना है कि इस तरह की चर्चा का अभी कोई मतलब नहीं है। वहीं नीतीश कुमार को राष्‍ट्रपति बनाए जाने के सवाल पर कहा कि उनकी क्वालिटी और योग्‍यता देश के किसी भी सबसे बड़े पद के लिए योग्‍य है इसमें कोई संदेह नहीं है। जीतन राम मांझी (जीतन राम मझी) ने कहा हिंदुस्तान के बड़े से बड़े पद के लायक नीतीश कुमार हैं। उन्‍होंने कहा कि हम अंगद की तरह पैर जमाए हुए हैं। मनभेद हो सकता है मतभेद नहीं। वहीं जीतन राम माझी ने फिलहाल इस मुद्दे पर कुछ खुल कर नहीं कहा लेकिन ये बात जरूर कही कि नीतीश कुमार के साथ हम अंगद के पांव की तरह जमे हुए हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: बिहार की राजनीति : नीतीश की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर जेडीयू और हम के ऐसे शब्द…
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here