Home Bihar Bihar Police Exam 2022: किसी ने शर्ट तो किसी ने मास्क में लगा रखा था ब्लूटूथ, बेगूसराय में 13 ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार

Bihar Police Exam 2022: किसी ने शर्ट तो किसी ने मास्क में लगा रखा था ब्लूटूथ, बेगूसराय में 13 ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार

0
Bihar Police Exam 2022: किसी ने शर्ट तो किसी ने मास्क में लगा रखा था ब्लूटूथ, बेगूसराय में 13 ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार

[ad_1]

एस कुमार, बेगूसराय: बेगूसराय में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती परीक्षा में दोनों पारियों में ब्लूटूथ डिवाइस से चोरी करते 13 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि 4 अभ्यर्थियों को चोरी करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है। डीएसपी मुख्यालय निशित प्रिया ने बताया कि ये सभी परीक्षार्थी दोनों ही पालियों में ब्लूटूथ के जरिए एग्जाम में चोरी कर रहे थे। जांच के दौरान यह लोग रंगे हाथ पकड़े गये। पूरी जांच के क्रम में कुछ अभ्यर्थियों ने शर्ट के अंदर ब्लूटूथ को छुपा कर रखा था, तो कुछ अभ्यार्थियों के मास्क में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर इस्तेमाल किया जा रहा था।


पहली पारी में 7 तो दूसरी में 6 ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार
बेगूसराय में बिहार पुलिस की परीक्षा के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां करीब 14000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति की गई थी‌। परीक्षा की पहली पारी में जहां सात मुन्ना भाई को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरी पाली में 6 परीक्षार्थी को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

इन परीक्षा केंद्रों से पकड़े गए ‘मुन्ना भाई’
शहर के रिवर वैली स्कूल परीक्षा केंद्र से 5 परीक्षार्थी, एमआरजेडी कॉलेज से 3 परीक्षार्थी, सेंट पॉल स्कूल केंद्र से 4 जबकि एसएसबीएस कॉलेज से 1 परीक्षार्थी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी अभ्यर्थियों को थाने लाया गया है। फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

ये हैं गिरफ्तार ‘मुन्ना भाई’
गिरफ्तार ‘मुन्ना भाई’ में नगर थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्र सेंट पॉल से अनिकेत कुमार, राम कुमार, निरंजन कुमार और रौशन कुमार, एसबीएसएस कॉलेज परीक्षा केंद्र से अभिरंजन कुमार, रिवर भेली परीक्षा केंद्र से खगरिया निवासी अभिषेक कुमार, बलवीर कुमार, मोहम्मद जियाउद्दीन, नरेश कुमार और टुनटुन कुमार, एमआरजेडी कॉलेज से 3 परीक्षार्थियों को मोबाइल और ब्लूटूथ के साथ परीक्षा में नकल करते गिरफ्तार किया गया है।

नवादा में मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार
नवादा : शहर के 22 केंद्रों पर रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से अग्निक पद पर बहाली के लिए दो पालियों में लिखित परीक्षा ली गई। इस दौरान उच्च विद्यालय केंदुआ परीक्षा केंद्र से दूसरे के बदले परीक्षा देने का प्रयास करते एक मुन्ना भाई को पकड़ लिया गया। इस मामले में संबंधित केंद्र के केंद्राधीक्षक की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। वहीं तीन अलग-अलग केंद्रों से मोबाइल के साथ तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार ज्ञान भारती स्कूल से कमल नयन, एसकेएम से नीतीश कुमार और केएलएस कालेज से प्रियंका कुमारी को पकड़ कर नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं उच्च विद्यालय केंदुआ में दूसरे के बदले परीक्षा देने के प्रयास में सिरदला के शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

बेगूसराय

बरामद ब्लूटूथ डिवाइस और गिरफ्तार आरोपियों को ले जाती पुलिस

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here