Home Bihar Bihar News: ‘होली का तोहफा जनता को मंजूर नहीं’, रसोई गैस के बढ़े दाम तो लकड़ी और गोयठे का जुगाड़ करने लगे नेता जी

Bihar News: ‘होली का तोहफा जनता को मंजूर नहीं’, रसोई गैस के बढ़े दाम तो लकड़ी और गोयठे का जुगाड़ करने लगे नेता जी

0
Bihar News: ‘होली का तोहफा जनता को मंजूर नहीं’, रसोई गैस के बढ़े दाम तो लकड़ी और गोयठे का जुगाड़ करने लगे नेता जी

[ad_1]

बक्सर: होली से पहले रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि हुई। बढ़ोतरी के विरोध में देशभर में प्रदर्शन जारी है। विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध कर रही हैं। इन सब के बीच बिहार के बक्सर में अनोखे ढंग से विरोध-प्रदर्शन किया गया। यहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएन चौबे ने रसोई गैस की कीमतों में अचानक हुई 50 रुपये की वृद्धि का विरोध किया है। उन्होंने गोयठे और लकड़ी की दुकान पर कुछ अन्य स्थानीय लोगों के साथ पहुंचकर खरीदारी की। इस दौरान उन्होंने शायराना अंदाज में सवाल किया कि अब कैसे बनेंगे होली के पकवान और कब तक जारी रहेंगे ये लूट के फरमान।

उन्होंने कहा कि कमरतोड़ महंगाई के चलते आज हर परिवार काफी पीछे जा रहा है। सरकार नहीं चाहती कि लोग होली पर रसोई में कुछ भी पकाए। यह होली का तोहफा जनता को मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी एनडीए की सरकार अडानी और अंबानी की सरकार है। गरीबों से इस सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र में बैठी बीजेपी सरकार को चरम पर पहुंच चुकी महंगाई को देखते हुए रसोई गैस की कीमतों की वृद्धि को फौरन वापस लेना चाहिए।

गैंस की कीमत 500 रुपये करने की मांग

उन्होंने मांग किया कि गैस की कीमत 500 रुपये प्रति सिलेंडर कम करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस बार होली के पर्व पर लकड़ी और गोयठे पर ही पकवान बनेगा। कांग्रेस नेता की माने तो सामान्य वर्ग के लोगों के लिए अब गैस सिलेंडर खरीदना आसान नहीं है। यही कारण है कि उन्होंने लकड़ी और गोयठे का प्रबंध करना शुरू कर दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here