Home Bihar Bihar News: भोजपुर में सरपंच पति को मारी गोली, बक्सर में किसान की हत्या… पढ़िए जिले की बड़ी खबरें

Bihar News: भोजपुर में सरपंच पति को मारी गोली, बक्सर में किसान की हत्या… पढ़िए जिले की बड़ी खबरें

0
Bihar News: भोजपुर में सरपंच पति को मारी गोली, बक्सर में किसान की हत्या… पढ़िए जिले की बड़ी खबरें

[ad_1]

आरा: भोजपुर और बक्सर जिले का आज की बड़ खबरें कुछ इस तरह से रहीं। भोजपुर में आज अपराधियों ने जगदीशपुर प्रखंड के हरदिया पंचायत के सरपंच पति की गोली मार दी गई। यह घटना तब हुई जब वह बाजार से अपने घर जा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे सरपंच पति को गोली लग गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, घायल दिनेश पांडे सरपंच जूली देवी के पति हैं। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि वहां अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। तभी उन पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। जिसमें उनको गोली लग गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची जगदीशपुर थाना की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल दिनेश पांडे ने बताया कि उन्होंने अपनी जान के खतरे को लेकर कई बार सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन समेत वरीय पदाधिकारियों से गुहार लगाई थी। लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। जिसके कारण यह घटना घटी है।

बक्सर में बच्चे को गंगा नदी में फेंकने का आरोप लगाकर लोगों ने महिला को पकड़ा
बक्सर मॉडल थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जब गंगा सेतु से गंगा में कुछ फेंक रही एक महिला को लोगों ने पकड़ लिया। उसके साथ एक छोटी बच्ची भी थी। लोगों का यह कहना था कि महिला ने अपने बच्चे को गंगा नदी में फेंक दिया और अब अपनी बच्ची को भी फेंकने वाली है। लेकिन, महिला बार-बार यह कह रही थी कि उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया। फिर भी लोग कहां मानने वाले थे? लोगों ने उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बाद में उससे पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया ।

उसने नरही थाने की पुलिस को बताया कि उसके यहां नवमी पूजन के बाद जो पूजन सामग्री निकली हुई थी उसे वह गंगा में विसर्जित करने के लिए आई थी उस पूजन सामग्री में कलश आदि भी था। कपड़े में बंधा हुआ कलश देखने से ऐसा लग रहा था जैसे कोई बच्चा हो। ऐसे में लोगों ने गलत-फहमी में उसे पकड़ लिया।

बक्सर में खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या, इलाके में मची सनसनी
बक्सर:
खेत में फसल की रखवाली कर रहे किसान की हत्या कर दी गई। सोमवार की अहले सुबह ब्रह्मपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नैनीजोर थाना के विशुपुर डेरा में किसान की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नैनीजोर थानाध्यक्ष मनोज पाठक और ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी सदल बल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए। वहीं शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, घटना तब घटी जब विशुपुर डेरा के बधार में खेत की रखवाली कर रहे किसान गणेश तिवारी (65 वर्षीय), पिता- ब्रह्मदेव तिवारी, ग्राम- छोटका विशुपुर,थाना- शाहपुर जिला भोजपुर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जब अन्य किसान मृतक को सुबह में जगाने पहुंचे तो घटनास्थल का मंजर देख सभी चौंक गए। आनन-फानन में इसकी सूचना परिजनों के साथ साथ पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि हत्या किसने और क्यों की है। स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है। वहीं घटना के संदर्भ में डुमराव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राज ने बताया कि पुलिस घटना की कई एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here