Home Bihar Bihar News: बेगूसराय स्टेशन के आउटर सिग्नल पर सीमा विवाद में 4 घंटे तक पड़ा रहा महिला का शव… पढ़िए जिले की बड़ी खबरें

Bihar News: बेगूसराय स्टेशन के आउटर सिग्नल पर सीमा विवाद में 4 घंटे तक पड़ा रहा महिला का शव… पढ़िए जिले की बड़ी खबरें

0
Bihar News: बेगूसराय स्टेशन के आउटर सिग्नल पर सीमा विवाद में 4 घंटे तक पड़ा रहा महिला का शव… पढ़िए जिले की बड़ी खबरें

[ad_1]

संदीप कुमार, बेगूसराय: बेगूसराय में गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर सीमा विवाद को लेकर एक अज्ञात महिला का शव 4 घंटे तक पड़ा रहा तो वहीं गर्मी से बचने के चक्कर में अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच ठनका की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि पुलिस ने चोरी किए गए 76 ग्राम सोने के जेवरात, 227 ग्राम चांदी के जेवरात के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। आगे पढ़िए बेगूसराय जिले की पांच अहम खबरें


बेगूसराय रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के निकट रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। शव मिलने के करीब 4 घंटे तक जीआरपी और लोकल थाना पुलिस के बीच सीमा विवाद में शव रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा। यह घटना बरौनी कटिहार रेल खंड के बेगूसराय स्टेशन के आउटर सिग्नल मोहम्मदपुर गांव के निकट की है‌। आशंका जताई जा रही है कि किसी ट्रेन से गिरकर या ट्रेन से टकराने से महिला की मौत हुई है। हालांकि घटना के 4 घंटे तक शव रेलवे ट्रैक पर ही सीमा विवाद को लेकर पड़ा रहा। बताया जाता है कि रेलवे ट्रैक पर महिला का शव होने की सूचना पहले बेगूसराय जीआरपी को दी गई। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद बताया कि यह क्षेत्र नगर थाना के कार्यक्षेत्र में आता है। इसके बाद नगर थाना पुलिस को सूचना दी। बाद में नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भिजवा दिया।

बेगूसराय में ठनका गिरने से एक महिला की मौत
बेगूसराय में तेज आंधी और बारिश के बीच ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गई। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लभरचक गांव की है। बताया जाता है कि भुट्टो रजक की 50 वर्षीय पत्नी बिजनी देवी दियारा क्षेत्र से मवेशी का चारा लेकर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान तेज हवा के साथ बारिश के बीच वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में बिजनी देवी आ गईं। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजनी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

बेगूसराय में कुआं और नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
बेगूसराय में देर रात गर्मी से बचने के लिए एक युवक घर के बाहर कुआं के मुंहाने पर बैठ गया लेकिन कुछ देर में नींद आने की वजह से वह कुएं में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत वार्ड नंबर 7 की है। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 7 निवासी उपेंद्र पासवान के रूप में की गई है।

वहीं दूसरी ओर बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए मोहम्मद आलम शाह गांव के बाहर नदी में स्नान करने गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बरामद किया गया है। घटना बखरी थाना क्षेत्र घाघड़ा गांव की है। बताया जाता है बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद आलम शाह नदी में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया। आलम शाह को डूबते देख आसपास के लोग दौड़कर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह गहरे पानी में चला गया।

चोरी के 76 ग्राम सोने, 227 ग्राम चांदी के जेवरात के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
बेगूसराय में 1 अप्रैल की रात स्वर्ण आभूषण दुकान में हुई भीषण चोरी के मामले में पुलिस ने चोरी के जेवरात के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। दरअसल गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बाजार स्थित शुभांगी कंपलेक्स में मनीष जेवर एवं बर्तन दुकान में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था‌। इस घटना के बाद बखरी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गढ़पुरा के मोहम्मद शमशेर और समस्तीपुर जिला के रहने वाले मोहम्मद राशिद उर्फ लादेन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए 76 ग्राम सोने के जेवरात ,227 ग्राम चांदी के जेवरात और चोरी के समय प्रयोग किया गया एक मोबाइल बरामद किया है।

बाढ़ से पहले की तैयारी को लेकर डीएम ने गंगा कटाव स्थल का निरीक्षण
बेगूसराय में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर डीएम रौशन कुशवाहा ने कई प्रखंडों के गंगा तट पर कटाव निरोधी कार्य स्थल और कटाव स्थल का जायजा लिया। दरअसल सीएम नीतीश कुमार के साथ बुधवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बैठक के बाद जिला प्रशासन हरकत में है। बेगूसराय डीएम रौशन कुशवाहा अधिकारियों की टीम के साथ तेघरा प्रखंड के अयोध्या गंगा घाट किनारे चल रहे कटाव निरोधी कार्य स्थल का जायजा लिया। करीब 1 किलोमीटर मीटर में सवा तीन करोड़ की लागत से कटाव निरोधी कार्य किए जा रहे हैं। इस कार्य को 15 मई तक पूर्ण किया जाना था लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। हालांकि तेज गति से कार्य किए जा रहे हैं।

बेगूसराय में बाइक पर रखा रुपयों से भरा बैग ले भागे बदमाश
बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार में आज दोपहर रामपुर गांव निवासी गंगा प्रसाद सेंट्रल बैंक से 3 लाख रुपये निकालकर बखरी बाजार कुछ काम से गए थे। बाजार में बाइक पर वह रुपयों से भरा बैग रखकर कुछ सामान खरीद रहा था, इसी दौरान बाइक सवार दो उचक्कों ने उनका रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। व्यवसायी की ओर से बखरी थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here