Home Bihar Bihar News : बिहार में का बा? पूछने पर ब्रांड एंबेसडर मनोज तिवारी लोगों को बताएंगे- खादी बा… खादी बा… आउ खादिए बा

Bihar News : बिहार में का बा? पूछने पर ब्रांड एंबेसडर मनोज तिवारी लोगों को बताएंगे- खादी बा… खादी बा… आउ खादिए बा

0
Bihar News : बिहार में का बा? पूछने पर ब्रांड एंबेसडर मनोज तिवारी लोगों को बताएंगे- खादी बा… खादी बा… आउ खादिए बा

[ad_1]

पटना: भोजपुरी गायक और भाजपा सांसद मनोज तिवारी खादी और बिहार के अन्य हस्तशिल्प के ब्रांड एंबेसडर होंगे। पटना में राज्य मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को यह ऐलान किया। उद्योग विभाग संभाल रहे हुसैन ने एक बैठक के बाद यह जानकारी दी जिसमें तिवारी और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। हुसैन ने संवाददाताओं से कहा ‘तिवारी को एक गायक और एक राजनीतिक व्यक्ति के रूप में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल है। हमने एक सैद्धांतिक निर्णय लिया है। उन्हें जल्द ही औपचारिक रूप से ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा।’

मनोज तिवारी होंगे बिहार में खादी के ब्रांड एंबेसडर
मनोज तिवारी ने अपने गृह राज्य के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। तिवारी ने कहा ‘खादी अपने आप में एक बड़ा ब्रांड है। यह गर्व की बात है कि मैं उस कपड़े के उपयोग को बढ़ावा देने वाले अभियान से जुड़ूंगा जिसे महात्मा गांधी ने लोकप्रिय बनाया है।’ तिवारी बिहार में कैमूर जिले के रहने वाले हैं।

Hijab Controversy : ‘हिजाब डे…ये हिजाब डे क्या है, कहीं कुरान में लिखा हुआ है क्या?’ बेगूसराय में जमकर बरसे गिरिराज

अब खादी के प्रचार-प्रसार में मनोज तिवारी की होगी बड़ी भूमिका
मनोज तिवारी को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का ऐलान करने के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा ‘मनोज तिवारी को एक गायक, अभिनेता और एक राजनेता के रूप में काफी कामयाबी और लोकप्रियता मिली है।आज हमने मनोज तिवारी से बिहार की खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट का ब्रांड एंबेसडर बनाने पर मंजूरी ले ली है। अब बिहार में जहां भी खादी, हैंडलूम या हैंडीक्राफ्ट से जुड़ा कोई कार्यक्रम होगा वहां मनोज तिवारी वहां इसके प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाएंगे।’

Muzaffarpur News : रॉन्ग नंबर वाला प्यार, मुजफ्फरपुर जंक्शन से फरार शादीशुदा महिला, प्रेमी के साथ गिरफ्तार

खादी मॉल में जाकर मनोज तिवारी ने बापू को दी श्रद्धांजलि
उद्योग भवन में बैठक के बाद मनोज तिवारी ने शाहनवाज हुसैन के साथ पटना के खादी मॉल का रुख किया। यहां के उत्पादों को देखने के साथ ही तिवारी ने खादी का कुर्ता और अन्य सामान भी खरीदे। इस दौरान मॉल में मनोज तिवारी और शाहनवाज हुसैन ने चरखा चलाया। फिर मनोज तिवारी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मनोज तिवारी बिहार के कैमूर जिले में अतरवलिया गांव के निवासी है। वो उत्तर पूर्वी दिल्ली (बिहार-यूपी बहुल क्षेत्र) से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here