Home Bihar Bihar News: जानिए- नालंदा में CM नीतीश के करीब जाकर ‘पटाखा बम’ फोड़ने वाला युवक कौन, क्यों दिया घटना को अंजाम

Bihar News: जानिए- नालंदा में CM नीतीश के करीब जाकर ‘पटाखा बम’ फोड़ने वाला युवक कौन, क्यों दिया घटना को अंजाम

0
Bihar News: जानिए- नालंदा में CM नीतीश के करीब जाकर ‘पटाखा बम’ फोड़ने वाला युवक कौन, क्यों दिया घटना को अंजाम

[ad_1]

प्रणय राज, नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के सिलाव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभा में पटाखा फोड़ने वाले युवक को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। आरोपी के खिलाफ सिलाव थाना में आईपीसी की धारा 186, 188, 286, 426, 353 के अलावा 1908 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यारगंज निवासी स्व प्रमोद कुमार का 22 वर्षीय पुत्र शुभम आदित्य है। गिरफ़्तारी के बाद उसके घर की भी तलाशी ली गयी मगर कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। इसके बाद आज उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया, जिसमें वह तंदरुस्त पाया गया। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
काफी दिनों से सीएम से मिलने की कोशिश कर रहा था युवक
गिरफ़्तार युवक की मानें तो वह काफी दिनों से मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास कर रहा था। पर कोई मिलने नहीं दे रहा था। मंगलवार को जब उसे पता चला कि आज नीतीश कुमार का इस विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम का अंतिम दिन है तो वह अपने घर से बाइक से कार्यक्रम स्थल पहुंचा। जब मुख्यमंत्री उसके पास से गुजर गए और उससे बात नहीं हुई तो गुस्से में आकर पॉकेट से रखा पटाखा निकालकर वहां फोड़ दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में लेकर सिलाव थाना पुलिस के हवाले कर दिया था।

चार पटाखा लेकर पहुंचा था युवक
शुभम आदित्य की मानें तो वह चार पटाखा लेकर आया था। एक पटाखा फोड़ा था और दूसरा पॉकेट में रखा हुआ था। इसके अलावा दो पटाखा बाइक की डिक्की में भी रखा हुआ था। शुभम ने अपने आप पर किशोरावस्था में गठित घटनाओं पर लेख लिखा था और वीडियो बनाया था। उसे ही वह मुख्यमंत्री को दिखाना चाह रहा था। सीएम के इस्लामपुर में हुए कार्यक्रम के दौरान जब उसकी मुलाकात नहीं हुई तो वह कुछ लिख कर वायरल करना चाह रहा था। लेकिन वह कर नहीं पाया था। उसी सिलसिले में वह सिलाव पहुँचा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक अपनी गलती को स्वीकार कर पछतावा कर रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here